चातुर्मास में भगवान विष्णु पाताल लोक में करते हैं निवास:-हिरापुरी
- by admin
- Jul 17, 2024
साण्डेराव। हरिओम आश्रम रामनगर में देवशयनी एकादशी को गुरूदेव के चातुर्मास को लेकर बुधवार को आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने संबोधन में संत मनसुख हिरापुरी जी महाराज ने कहा कि प्राचीन भारतीय चिंतन परंपरा की यह बहुत बड़ी खासियत है कि हमारे धर्म चिंतकों व ऋषि-मुनियों ने अपने गहन चिंतन से हमारे सभी धार्मिक कृत्यों को हमारी ऋतुओं, प्राकृतिक,भौगोलिक और सामाजिक परिस्थतियों के अनुरूप जोड़कर सभी परंपराओं की नींव डाली और आज हजारों साल बाद भी ये परंपराएं अक्षुण्ण बनी हुई हैं। इन्हीं परंपराओं से हमारे समाज का ताना-बाना एकरसता के सूत्र में रचा बसा हुआ है। ऐसी ही एक परंपरा है चातुर्मास।जी हां,बारिश के चार महीनों को हमारे यहां चातुर्मास कहा जाता है।इस चातुर्मास में शादी-विवाह,मुंडन आदि सभी तरह के मांगलिक कार्यों का निषेध कहा गया है।इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin