19 जुलाई 2024 पंचांग और राशिफल
- by admin
- Jul 18, 2024
19 जुलाई 2024 को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। इस तिथि पर मूल नक्षत्र और इंद्र योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 11:59 − 12:54 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह
10:45 -12:26 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा धनु राशि में मौजूद रहेंगे।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily
Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को किसी लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ने से परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे। किसी नए काम की शुरुआत आप कर सकते हैं, क्योंकि उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थी उच्च शिक्षा पर पूरा ध्यान देंगे और आप अपने विषयों में कोई बदलाव न करें।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus
Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धैर्य और साहस से काम लेने के लिए रहेगा। आप यदि किसी निवेश के लिए सोच विचार कर रहे हैं, तो उसमें आप नीति नियमों पर पूरा ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में आप किसी के दबाव में आकर कोई काम ना करें, नहीं तो उसमें आपसे गड़बड़ी होने की संभावना है। आपको कुछ अनजान लोगों से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके कामों को बिगड़ने की कोशिश करेंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini
Daily Horoscope)
आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा, उनके जीवन में प्रेम भरपूर रहेगा। आपकी कोई प्रॉपर्टी की डील साझेदारी में फाइनल होने की संभावना है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी, लेकिन आप अपने दिनचर्या में कोई बदलाव न करें, नहीं तो इससे आपको समस्या हो सकती है। आप अपने धन को संचय करने पर भी पूरा ध्यान देंगे। आपके भाई व बहन किसी जरूरी काम को लेकर सलाह ले सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer
Daily Horoscope)
आज का दिन आप नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर धैर्य बनाए रखना होगा, लेकिन आप अपने आसपास रह रहे लोगों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर खुशी होगी। माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती है, जिसे आप खुशी-खुशी निभाएंगे। आप अपने खर्चो को थोड़ा कंट्रोल करें और अपने बेफिजूल के खर्चे पर लगाम लगाएं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo
Daily Horoscope)
आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आप अपने खानपान में लापरवाही के कारण परेशान रहेंगे। आपकी दीर्घकालीन योजनाएं फलीभूत होंगी, जो आपके बिजनेस को ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे, लेकिन आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, जिन पर आपको डील नहीं देनी है। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में रहेगी। कामकाज को लेकर आप किसी पर ज्यादा भरोसा ना करें।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo
Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको कुछ पारिवारिक मामलों को मिल बैठकर सुलझाने की आवश्यकता है। आप किसी काम को लेकर यदि जल्दबाजी दिखाएंगे, तो वह आपका नुकसान करा सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको किसी की बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra
Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके करीबी आपको यदि कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल बहुत ही सोच विचारकर करें। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण भागदौड़ अधिक रहेगी। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आप अपनी सुख सुविधाओं पर पूरा ध्यान देंगे। आप अपने आलस्य के कारण अपने कुछ कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे, जो आपके लिए समस्या बन सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio
Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर आपसी सहमति न होने के कारण कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। गृहस्थ जीवन में प्रेम बना रहेगा, क्योंकि आपके साथी भी आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे। विद्यार्थियों यदि किसी प्रतियोगिता के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वह कर सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius
Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको घर और बाहर खुशखबरी मिलने से आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। बिजनेस को लेकर आप कुछ नए प्रयास करेंगे, जिनमें आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आपको किसी प्रॉपर्टी संबंधित डील को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। आप अपनी आर्थिक स्थिति पर पूरा ध्यान देंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn
Daily Horoscope)
आज के दिन आपको कोई निर्णय सावधान रहकर लेने के लिए रहेगा। आपके मन में हड़बड़ाहट रहेगी, जो आपसे कामों में गड़बड़ी कराएगी। भगवान के भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आप कुछ धार्मिक आयोजनों में भी सम्मिलित होंगे। आप अपने काम को लेकर ज्यादा स्ट्रेस ना लें। खर्चो को लेकर आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका लंबे समय से कोई काम यदि रुका हुआ था, तो आप उसे पूरा करने की भी कोशिश करेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius
Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई से ज्यादा अपने मित्रों से बाकी कामों को समय देंगे। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है, जो आपको खुशी देगी। आपके नेतृत्व क्षमता पहले से बेहतर रहेगी और आप अपने कामों को लेकर सचेत रहेंगे, जिसमें आप तेजी दिखाएंगे, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे। आपके मन में प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily
Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के लिहाज से अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आप अपनी योजनाओं को लेकर पूरा ध्यान देंगे और किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से आप किसी योजना में धन लगाएंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके मन में आज कुछ उलझन सी रह सकती है, जो आपके तनाव को बढ़ाएगी। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपका उत्साह और बढ़ेगा। सामाजिक सेवा में लगे लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin