पश्चिमी रेलवे नेटवर्क के दो स्टेशन पर खराबी, लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित
- by admin
- Jul 30, 2024
ट्रेन संचालन में देरी के कारण रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़
एजेंसी, मुंबई। मुंबई में पश्चिमी रेलवे नेटवर्क के दो स्टेशन पर तकनीकी खराबी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है मंगलवार को सांताक्रूज और भायंदर स्टेशन पर ट्रैक चेंजिंग प्वाइंट में खराबी हुई है। इसके चलते लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। ‘ट्रैक चेंजिंग प्वाइंट’ में खराबी का मतलब पटरी के उन चल टुकड़ों या संचालन उपकरणों में खराबी आने से होता है जो ट्रेन को पटरियां बदलने में सक्षम बनाते हैं।
'चेंजिंग प्वाइंट’ में आई खराबी को किया ठीक
अधिकारियों ने कहा कि सांताक्रूज और भायंदर स्टेशन पर ‘ट्रैक चेंजिंग प्वाइंट’ में आई खराबी को एक घंटे से भी कम समय में ठीक कर दिया गया। पश्चिमी रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि भायंदर स्टेशन पर खराबी सुबह पांच बजे आई और इसे सुबह पौने छह बजे ठीक कर दिया गया, जबकि सांताक्रूज स्टेशन पर खराबी सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर आई और इसे सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर ठीक कर दिया गया। यात्रियों ने व्यस्त समय में उपनगरीय ट्रेन के 25 से 30 मिनट की देरी से चलने की शिकायत की। ट्रेन संचालन में देरी के कारण रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ हो गई और कार्यालय जाने वाले लोगों को खासतौर पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
35 लाख यात्री करते हैं ट्रेवल
चर्चगेट में अपने दफ्तर जाने के लिए रोजाना लोकल ट्रेन सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले एक यात्री ने कहा, ‘‘उपनगरीय सेवाएं प्रभावित होने से विरार स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई है।’’ पश्चिमी रेलवे 1,300 से अधिक उपनगरीय ट्रेन संचालित करता है। दक्षिण मुंबई में चर्चगेट और पालघर जिले के दहानू के बीच फैले इसके नेटवर्क पर लगभग 35 लाख यात्री रोजाना यात्रा करते हैं।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin