आधार कार्ड लेकर नहीं लाने की कीमत सड़क दुर्घटना में घायल युवक की जान देकर चुकानी पड़ी
- by admin
- Aug 19, 2024
जिले के नोखा के जांगलू में दो मोटरसाइकिल सवार युवक तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए। इसके बाद आसपास मौजूद लोग दोनों युवकों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां दुर्घटना में घायल युवक मूल सिंह का आधार कार्ड नहीं होने के कारण सीटी स्कैन नहीं हो पाया और उसने दम तोड़ दिया।
घायल के तीमारदारो ने पीबीएम अस्पताल में चल रहे महाराजा सिटी स्कैन सेंटर के
स्टाफ से काफी मिन्नतें की लेकिन उन्होंने आधार कार्ड की कापी के बिना सीटी स्कैन
करने से इंकार कर दिया। जब तक मरीज के तीमारदारों ने मोबाइल में उसका आधार कार्ड
मंगवाया तब तक गंभीर रूप से घायल मूल सिंह ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया।
बता दें कि मेडिकल
कालेज प्रिंसिपल, पीबीएम अधीक्षक ने कुछ दिन पहले ही एक
आदेश जारी कर गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को
समाप्त कर दिया था, लेकिन महाराजा सिटी स्कैन के कर्मचारियों
की लापरवाही के चलते गंभीर रूप से घायल मूल सिंह का अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
यदि समय रहते गंभीर रूप से घायल मूल सिंह का समय रहते सीटी स्कैन हो जाता तो उसकी
जान बचाई जा सकती थी।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin