पीड़ित बालिका को देखने उम्मेद अस्पताल पहुंचे जिला कलक्टर, चिकित्साधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
- by admin
- Aug 23, 2024
जोधपुर संभाग पारस शर्मा -जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल शुक्रवार को पाल रोड पर हुए दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को देखने उम्मेद अस्पताल पहुंचे। इस दौरान श्री अग्रवाल ने अस्पताल अधीक्षक डाॅ. अफज़ल हाकिम सहित अन्य चिकित्साधिकारियों से बच्ची के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपस्थित चिकित्साधिकारियों को बच्ची के बेहतर उपचार एवं हर संभव मदद के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने चिकित्साधिकारियों सहित अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बच्ची के स्वास्थ्य एवं भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बच्ची के अभिभावक को बच्ची की पढ़ाई, हर प्रकार से सुरक्षा और सहायता का भरोसा दिलाया। साथ ही, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उम्मेद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने उम्मेद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिकों और चिकित्सा अधिकारियों-कार्मिकों से अस्पताल की सुरक्षा को कैसे और बेहतर किया जा सकता है, पर विस्तृत चर्चा की। एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के आस-पास एवं पीछे बने हॉस्टल तक अंधेरे वाले स्थान को चिन्हित कर उन स्थानों की लाईटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिये । साथ ही, उन्होंने कहा कि हॉस्पिटलसिक्योरिटी स्टाफ का पूर्ण पुलिस वेरिफिकेशन किया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान श्री अग्रवाल ने पुलिस की चौबीस घंटे पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिये ।
इस अवसर पर उपखंड
अधिकारी उत्तर श्री पंकज कुमार जैन, विभागाध्यक्ष स्त्री रोग विभाग डॉ. रिजवाना, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक डॉ बीएलसारस्वत,
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रवीण
प्रकाश चौहान, अन्य
चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे -जोधपुर संभाग संपादक पारस शर्मा
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin