लोहे के पाइप चोरी मे पुलिस ने किए बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
- by admin
- Sep 25, 2024
सिरोही जिले की बरलूट पुलिस ने 4 दिन पहले सतापुरा ओपन वेल के पास से चोरी हुए जीआई कंपनी के लोहे के पाइपों की
चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस मामले में 3 आरोपियों
को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चुराए गए पाइप भी जब्त किए गए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार
संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष
अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, बरलूट
थानाधिकारी गोपाललाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सतापुरा, बरलूट
निवासी वचनाराम भील, मनोरा निवासी भगवानाराम जोगी और
मनोरा के रहने वाले मांगीलाल जोगी को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी किए गए लोहे के
पाइप भी बरामद किए गए हैं।
18 सितंबर 2024
की रात को सतापुरा ओपन
वेल के पास रखे 63 एमएम के 20 फीट और 10 फीट के पाइप चोरी हो गए
थे। इस घटना की रिपोर्ट 20 सितंबर को भैराराम ने
पुलिस में दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में उसने बताया था कि वह वर्तमान में जलदाय
विभाग सवणा-रायपुरिया की ऑडम स्कीम की तरफ से कार्य करता है। जांच के दौरान पुलिस
ने आरोपियों को पकड़ लिया और पाइपों को बरामद कर लियासिरोही जिले की बरलूट पुलिस ने 4 दिन पहले सतापुरा ओपन वेल के पास से चोरी हुए जीआई कंपनी के लोहे के पाइपों की
चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस मामले में 3 आरोपियों
को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चुराए गए पाइप भी जब्त किए गए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार
संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष
अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, बरलूट
थानाधिकारी गोपाललाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सतापुरा, बरलूट
निवासी वचनाराम भील, मनोरा निवासी भगवानाराम जोगी और
मनोरा के रहने वाले मांगीलाल जोगी को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी किए गए लोहे के
पाइप भी बरामद किए गए हैं।
18 सितंबर 2024
की रात को सतापुरा ओपन
वेल के पास रखे 63 एमएम के 20 फीट और 10 फीट के पाइप चोरी हो गए
थे। इस घटना की रिपोर्ट 20 सितंबर को भैराराम ने
पुलिस में दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में उसने बताया था कि वह वर्तमान में जलदाय
विभाग सवणा-रायपुरिया की ऑडम स्कीम की तरफ से कार्य करता है। जांच के दौरान पुलिस
ने आरोपियों को पकड़ लिया और पाइपों को बरामद कर लिया।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin