डॉ टीना मेड़तिया सर्वश्रेष्ठ बिजनेस अकादमिक अवार्ड “BBAY 2024” पुरस्कार से सम्मानित
- by admin
- Oct 24, 2024
जोधपुर संभाग पारस शर्मा डॉ. टीना मेड़तिया, सहायक प्रोफेसर, आर्थिक प्रशासन और वित्तीय प्रबंधन विभाग राजकीय महाविद्यालय जोधपुर को 75वें अखिल भारतीय वाणिज्य संघ सम्मेलन में,उनके शोध पत्र “इवैल्यूटिंग सर्कुलर इकॉनामी पोटेंशियल टू द एनवायरनमेंटल एंड इकोनॉमिक इंपैक्ट ऑफ माइनिंग इंडस्ट्री इन इंडिया” के लिए वर्ष 2024 का “सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक अकादमिक पुरस्कार BBAY -2024" से सम्मानित किया गया है संवाददाता पारस शर्मा को बताया कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में तीन-चरणीय गहन मूल्यांकन के बाद सर्वश्रेष्ठ शोध पेपर के लिए उन्हें प्रमाण पत्र और रजत पदक से सम्मानित किया गया है। डॉ टीना ने बताया की लगभग 2000 से अधिक शोध पत्रों में से शीर्ष 5 में शामिल होना गौरव का क्षण है।
वे अपनी सफलता का श्रय अपने गुरु एवं मार्गदर्शक ,प्रोफेसर (डॉ.)कृष्ण अवतार गोयल को देती है।
डॉ. टीना मेड़तिया को पूर्व में डॉक्टरल अनुसंधान कार्य के लिए यूजीसी-जेआरएफ से वित्तीय सहायता भी प्राप्त हुईं थी।
इसके अतिरिक्त उनके अब तक उन्नीस शोध पत्र विभिन्न देश और विदेश से प्रकाशित हो चुके है ! ये पेपर स्कोपस, एबीडीसी इंडेक्स्ड, यूजीसी-केयर सूची शोध पत्रिकाओं और नीति चर्चा श्रृंखला में शामिल हैं। इनके शोध पत्र भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MOST), ताइपेई, ताइवान से प्रोयोजित है ! कई पत्र उद्योग, एसएमई और व्यवसाय प्रतिस्पर्धा अध्ययन केंद्र अर्थशास्त्र संकाय, त्रिशक्ति विश्वविद्यालय इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एसएमई और बिजनेस सस्टेनेबिलिटी से प्रकाशित है। डॉ टीना कई शोध पत्रों का मूल्यांकन भी कर रही है! उनकी शोध रुचियों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और वित्त, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फिनटेक शामिल हैं।
वाणिज्य सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले सभी शिक्षाविदों, शोधार्थियों, निर्णायकों एवं विद्यार्थियों ने डॉ टीना के शोध कार्य की प्रशंशा की है!
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin