नगर निगम आयुक्त दक्षिण सिद्धार्थ पालानीचामी ने संभाला पदभार
- by admin
- Feb 04, 2025
- महापौर दक्षिण से की शिष्टाचार मुलाकात
- अधिकारियों के साथ की बैठक
राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा
जोधपुर/राज्य सरकार की ओर से हाल ही में जारी की गई स्थानांतरण सूची में नगर निगम दक्षिण आयुक्त पद पर पद स्थापित आईएएस सिद्धार्थ पालानीचामी ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया साथ ही नगर निगम आयुक्त उत्तर के अतिरिक्त कार्यभार को भी ग्रहण किया। आयुक्त दक्षिण टी शुभ मंगला ने सिद्धार्थ पालानीचामी को पदभार सौंपा। कार्यभार संभालने के बाद आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी ने महापौर दक्षिण वनिता सेठ से शिष्टाचार भेंट की और नगर निगम दक्षिण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर चर्चा की। आयुक्त दक्षिण सिद्धार्थ पालानीचामी ने नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। आयुक्त दक्षिण सिद्धार्थ पालानीचामी ने कहा कि आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है, हमारी प्राथमिकता रहेगी कि इस स्वच्छता सर्वेक्षण में जोधपुर शहर बेहतर प्रदर्शन करें और इसके लिए जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठकर कार्य योजना तैयार की जाएगी, साथ उन्होंने कहा कि जोधपुर टूरिस्ट पैलेस है और इसके मध्य नजर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है, इस पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम की आय को बढ़ाने को लेकर भी नवाचार करने का प्रयास किया जाएगा, साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे इसके भी प्रयास किए जाएंगे। आयुक्त दक्षिण सिद्धार्थ पालानीचामी ने पदभार संभालने के बाद विभिन्न कर्मचारी संगठनो की ओर से भी उनका स्वागत अभिनंदन किया गया राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा.9351448065
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin