कबीर साहिब के निर्वाण व संत रामपाल जी महाराज जी के बौध दिवस पर आयोजन
- by admin
- Feb 05, 2025
कैबिनेट मंत्री व राजनेताओं को दिया निमंत्रण
राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा
जोधपुर/कबीर साहिब के निर्वाण व संत रामपाल जी महाराज जी के बौध दिवस पर 6 से 8 फरवरी, 2025 एवं 15 से 17 फरवरी, 2025 को रूपवास टोल नाके के पास सोजत में होने वाले विशाल भंडारे में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्यों ने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीमान जी जोगाराम जी पटेल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीमान प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति तथा राजेंद्र जी सोलंकी एवं सभी राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारी और आम नागरिकों को आमंत्रण पत्र देकर भंडारे में आने का निमंत्रण दिया गया है।
बौध दिवस के उपलक्ष में होने वाले विशाल भंडारे का निमंत्रण पत्र देते हुए स्थानीय सेवादार बजरंग दास नाथू दास चेतन दास राजेश दास महेंद्र दास संग्राम सिंह सुमेर जांगिड़ आदि ने बताया कि तीन दिवसीय 6 फरवरी को बाड़मेर, डूंगरपुर, धौलपुर, भरतपुर, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ (9 जिले) तथा 7 फरवरी-जोधपुर, पाली, जालौर, सिरोही, बीकानेर, नागौर, दौसा, जैसलमेर, जयपुर (9 जिले) एव 8 फरवरी को कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड, सवाईमाधोपुर, अजमेर, करौली, टोंक, भीलवाड़ा (9 जिले) राजस्थान के लगभग सभी जिलों से लाखों की तादाद में भगत यहां आएंगे विशाल भंडारे में सभी भक्तों के लिए समुचित खाने-पीने रहने की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
संत रामपाल जी महाराज जी अपने ज्ञान के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से खत्म कर मानव समाज को कैसे जीवन जीना चाहिए और कौन से भगवान की भक्ति करनी चाहिए यह सभी शास्त्रों से प्रमाणित करके बताते हैं जिसे लाखों भक्तों को इस भक्ति मार्ग से लाभ हुआ। साथ ही भंडारे में 50 से 60 भगत व भगतमतियों की निशुल्क बिना दहेज़ की 15 मिनट में रमनी/ शादीया होगी राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा.9351448065
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin