कल्याण-पूर्व में चार दुकानों के शटर तोड़कर चोरी…चोर सीसीटीवी में कैद…दुकानदार दहशत में
- by admin
- Feb 05, 2025
कल्याणकल्याण-पूर्व के सूचकनाका क्षेत्र में मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने चार दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच चोरों ने इन दुकानों से नकदी और लैपटॉप समेत अन्य सामान पर हाथ साफ किया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।इस चोरी की घटना के बाद क्षेत्र के दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय व्यापारी खासे परेशान हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस को गश्त बढ़ाने और सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में डर का माहौल है और वे अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर असमंजस में हैं। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin