बस नहीं रोकी तो युवक ने खोया आपा, तलवार से काट दी ड्राइवर की उंगली; दिल दहला देने वाला CCTV वीडियो आया सामने
- by admin
- Feb 05, 2025
फरीदाबाद के तिगांव
में एक सिटी
बस ड्राइवर पर
तलवार से हमला
कर उसकी उंगली
काट दी गई।
आरोपित ने बस
अपने गांव के
पास नहीं रोकने
पर इस खौफनाक
वारदात को अंजाम
दिया। घायल ड्राइवर
को अस्पताल में
भर्ती कराया गया
है। पुलिस ने
मामला दर्ज कर
आरोपितों की तलाश
शुरू कर दी
है। इस घटना
से गुस्साए सिटी
बस ड्राइवरों ने
बुधवार सुबह हड़ताल
कर दी।IGHLIGHTS
1.
फरीदाबाद के तिगांव में गांव के पास बस नहीं रोकी तो युवक ने की मारपीट
2.
विरोध में सिटी बस ड्राइवरों ने सुबह छह बजे से 10 बजे तक नहीं चलाई बसें
तिगांव। अपने गांव के पास बस न रोकने से खफा एक युवक ने सिटी बस ड्राइवर पर तलवार से हमला कर उसकी उंगली काट दी। आरोपित के साथ उसका साथी भी था। घटना तिगांव थाने के अंतर्गत जसाना गांव के सामने हुई।
बस ड्राइवरों ने सुबह 6 बजे से 10 बजे तक नहीं चलाई बसें
घायल को बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे एम्स रेफर कर दिया गया। घटना से गुस्साए सिटी बस ड्राइवरों ने बुधवार सुबह हड़ताल कर दी। बल्लभगढ़ बस डिपो से सुबह छह बजे से 10 बजे तक एक भी बस नहीं चली।
तिगांव थाना प्रभारी जय नारायण ने मामला दर्ज कर आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद बसों का संचालन हो सका। बस में हमले की घटना अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
क्या है पूरा मामला?
राजस्थान, डीग के डिवाई गांव के रहने वाले कैलाश यहां सिटी बस पर ड्राइवर हैं। वह रोज बल्लभगढ़ बस डिपो से बस को जसाना वाले रूट पर चलाते हैं। मंगलवार शाम को भी सवारियों से भरी बस को लेकर जसाना गांव से गुजर रहे थे।
बस में प्रवीन नागर नाम का एक युवक भी सवार था। उसने बस को अपने गांव के पास रुकने के लिए ड्राइवर को कहा लेकिन ड्राइवर ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। ड्राइवर अड़ा रहा कि बस तय स्टाप पर रुकेगी।
देखें वीडियो-
गांव के पास बस नहीं रोकी तो तलवार से काट दी बस ड्राइवर की उंगली विरोध में सिटी बस ड्राइवरों ने सुबह छह बजे से 10 बजे तक नहीं चलाई
कहां से तलावार ले आया युवक?
प्रवीन नागर का बस में सवार एक और साथी आ गया। दोनों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की। लड़ते हुए दोनों बस के नीचे आ गए। तभी प्रवीन नागर पता नहीं कहां से तलावार ले आया और ड्राइवर कैलाश पर हमला कर दिया। बचाव के लिए कैलाश ने अपना हाथ आगे कर दिया, जिससे उसकी एक हाथ की उंगली कट गई।लहुलुहान होने पर दोनों आरोपित भाग गए। उधर किसी सवारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घायल को अस्पताल ले जाया गया। बुधवार को हड़ताल करने वाले ड्राइवरों ने बताया कि यह सरासर दादागिरी है। बस तय स्टाप पर ही रुकेगी। इसलिए पुलिस आश्वासन दे कि ड्राइवरों को समय पर सुरक्षा दी जाएगी।
बसें न चलने से लोग हुए परेशान
बसें न चलने की वजह से शहर से लेकर ग्रामीण रुट पर सवारी परेशान रही। कुछ देर इंतजार किया, फिर आटो में सवार होकर लोग अपने गंतव्य की ओर गए। तिगांव थाना प्रभारी जयनारायण ने बताया कि उन्होंने शिकायत तुरंत ले ली थी। बुधवार को ड्राइवर घायल की मेडिकल रिपोर्ट लेकर आए तो तुरंत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की एक टीम आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin