मासमा द्वारा बजट पर सेमीनार सम्पन्न
- by admin
- Feb 05, 2025
मेटल एंड स्टेनलेस स्टील मर्चेंट ऐशोसियशन मुंबई (मासमा) द्वारा युनियन बजट पर मासमा अध्यक्ष चंदन भंसाली के नेतृत्व मे बिजनेस प्रमोशन कमेटी के कन्वेयर भावेश गाॅधी द्वारा सेमीनार मुंबई स्थित माधव बाग के सभागार मे आयोजित कीया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बिजनेस प्रमोशन के राहुल ने मंच पर आमंत्रण हेतु मासमा सचिव प्रवीण अंगारा, उपाध्यक्ष गणपत पुरोहित, कोषाध्यक्ष हनुमान गांधी, निर्वतमान अध्यक्ष विक्रम दोशी, बजट पर सेमीनार के लिए आंमत्रित सी.ए. सिद्धार्थ सुराणा, सी.ए. मिनल मेहता वर्तमान अध्यक्ष चंदन भंसाली ने मंच पर आकर अपना स्थान ग्रहण कीया।
सभागार मे उपस्थित सभी अतिथी विशेष, मासमा के पुर्व अध्यक्ष, पदाधिकारीगण, सदस्यगण का स्वागत मासमा अध्यक्ष चंदन भंसाली ने कीया और मासमा द्वारा आगामी कार्यक्रमो की रुप रेखा विस्तृत बताई। मासमा के कार्यक्रम का प्रायोजक करने वाले राजलक्ष्मी सोलुशन प्रा. लि. का भी विशेष धन्यवाद देते हुए अंभीनदंन कीया और आशा व्यक्त की की इसी तरह मासमा को आगे भी साथ सहकार मिलता रहेगा।
सेमीनार मे मुख्य अतिथी मुबांदेवी आमदार अमिन पटेल ने व्यापारीयो के लिए सदैव तैयार रहुगा। व्यापारी की समस्याओ के समाधान हेतु हमेशा मासमा के साथ हुॅ। अमिन पटेल का पुष्प गुच्छ और मोमेन्टो देकर सम्मानित कीया गया। अमिन पटेल से बजट पर प्रश्नोत्तर बिजनेस प्रमोशन के कन्वेयर भावेश गांधी ने कीया।
बजट पर सेमीनार मे बजट मे क्या समावेश है और क्या नही? क्या नया परिवर्तन कीया है। क्या जोडा और क्या हटाया गया है उस पर विस्तृत चर्चा के लिए जे.सी.ए.एफ. से डायरेक्ट टैक्स पर प्रकाश डालने के डायरेक्ट टैक्स के विशेषज्ञ सी.ए. सिध्दार्थ सुराणा ने बडे सरलीकरण से व्यापारीयो को समझाया। और इन डायरेक्ट टैक्स पर समझाने के लिए इन डायरेक्ट टैक्स विशेषज्ञ सी.ए. मरीनल मेहता अपने अनोखे अंदाज मे व्यापारीयो को समझाया। जे.सी.ए.एफ. से सी.ए. पुनीत मेहता विशेष उपस्थित रहै। जे.सी.ए.एफ. द्वारा व्यापारीयो को प्रशन पुछे गये सही उत्तर देने पर उपहार देकर प्रोत्साहित कीया गया।
कार्यक्रम का संचालन मासमा सचिव प्रवीण अंगारा ने बखुबी के साथ सफलतापूर्वक कीया जिसका सबने प्रशंसा की। आगन्तुक मेहमानो और मासमा के पुर्व अध्यक्षो, पदाधिकारीगणो, सदस्यगणो का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय पर उपस्थित रहने के लिए आभार व्यक्त कीया। यह जानकारी मासमा मिडिया कन्वेयर मंगलचंद सेठ ने दी। कार्यक्रम के पश्चात हाई टी का आयोजन था जिसका सभी ने लुफ्त उठाया।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin