सनराईज विद्यालय का वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बाधा समां लक्ष्य तय कर प्राप्ति के लिए प्रयत्न करे:-
- by admin
- Mar 02, 2025
पीईईओ कपूरचंद परिहार ने कहा- शिक्षा एक साधना हमेशा जीवंत रखना चाहिए
साण्डेराव। स्थानीय सनराईज पब्लिक माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उद्बोधन में पीईईओ कपूरचंद परिहार ने कहा कि अध्ययन से ही बालकों में उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। शिक्षा एक ऐसी साधना है। जिसके माध्यम से समाज परिवार को देश को उन्नति कारक बनाया जा सकता है। बालकों को अपनी शिक्षा सतत साधना के रूप में जीवंत रखना चाहिए। जिसके पश्चात कार्यक्रम में शाला परिवार की ओर से सभी आगन्तुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी मनोज त्रिवेदी ने कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य तय कर एकाग्राचित होकर अध्ययन कर आगे बढे। अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा के पाली जिलाध्यक्ष महावीर मेवाड़ा साण्डेराव ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण करने से ही जीवन में सफलता मिलती है। भामाशाह मदनलाल लौहार ने कहा कि शिक्षा के लिए मन में भाव प्रतिस्पर्दा का भाव व दृढ निश्चय होना आवश्यक है। उन्होने विद्यालय परिवार द्धारा शिक्षा के स्तर को बढाने के लिए किए जा रहें प्रयासो की सरहना करते हुए बताया कि ऐसे निर्धन परिवार के विद्यार्थी जो शिक्षा अर्जन करना चाहते है परन्तु परिवार की स्थिती सही नही होने से वे आगे नही बढ सकते है। इस प्रकार के बालको के लिए शिक्षा दिलाने में वे प्रयासरत है। संस्था प्रधान हरिश परिहार ने संस्थान के गतिविधियों पर प्रकाश डाला और शिक्षा के क्षैत्र में अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया। दिनेशसिंह सिसोदिया द्धारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इससे पहले सरस्वती वंदना कर समारोह की शुरूआत करते हुए विद्यालय परिवार द्धारा अतिर्थियों व भामाशाहो का माल्यापर्ण व चुनडी साफा पहनाते हुए स्मृतिचिन्ह देकर बहुमान किया। इस दौरान विद्यार्थियों द्धारा मनमोहक देशभक्ति व शिक्षा से ओत प्रोत सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर राष्ट्रप्रेम की भावनाओ को व्यक्त करते हुए श्रोताओ का मनमोह लिया। समारोह में मंच संचालक हरिश परिहार द्धारा किया गया। कक्षा 10 के विद्यार्थियों का मुह मिठा करवाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।
यह थे उपस्थित:- कपुरचंद परिहार, मदनलाल लौहार, मनोज त्रिवेदी, महेंद्रपुरी,महावीर मेवाडा, हरिश परिहार, घेवरचन्द्र चौहान,देशाराम, दिनेशसिंह सिसोदिया, महिपालसिंह,
नेनाराम मैंशन, कालुराम पटेल, प्रियंका राठौड़, मोनिका जोशी, सोनू सुथार, सुमन माली, अनिता परिहार, दिव्या चौहान, कौशल्या देवी, मेहमूदभाई, दरबारसिंह, कमलेश लुहार, सहित बडी संख्या में प्रबुद्धजन मौजुद थे।
छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां दी:- भामाशाह सम्मान तथा परीक्षा परिणाम में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत दी।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin