वल्लभनगर थाने के अंतर्गत स्थित रूण्डेडा गांव में महिला की निशृष हत्या का मामला
- by admin
- Mar 05, 2025
राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा
वल्लभनगर अनुप पुजारी
जिला उदयपुर /,तहसील वल्लभनगर थाने के रण्डेडा गांव निवासी महिला मीणा बाई मेनारिया की घाट 27 फरवरी को उसके मुंह भोले भाई वरना निवासी रमेश गाडोलिया लोहार ने गांव से करीब 40 किलोमीटर दूर चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाना इलाके में कल घटकर निर्शष हत्याकांड को अंजाम देकर महिला की लाश हाईवे स्थित ब्रीज के नीचे डाल कर चला गया तथा महिला के पहले सोने के जैवरात चुरा लिए बताया जाता है कि आप की रमेश नशे का आदी था जो काफी खर्च में डूबा डूब चुका था तथा उक्त महिला के सोने के गाने ल अपने कर्ज को उतारना चाहता था इसी कारण गए दिलाने का बहाना कर वह उसे महिला को उसे महिला को गांव से दूर ले जाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया घटना के मंत्र 48 घंटे में ही पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को दर्द पहुंचा मगर महिला के परिचय में महिलाएं समाज के लोग पुलिस की कार्यवाही से और संतुष्ट थे उनके अनुसार इस हत्याकांड में एक से अधिक आरोपी शामिल थे मगर पुलिस द्वारा आनन फानन मे फाइनल कार्रवाई कर मात्र एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया पुलिस से अन्य आरोपियों को बचाना चाहती है पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर गांव रूण्डेडा मेनार वाना सहित आसपास के सैकड़ो महिला पुरुष युवा दिनांक 4 /3 /2025 को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय वल्लभनगर रैली के रूप में पहुंचे तथा कार्रवाई की निष्पक्ष जांच की मांग कर प्रकरण को स्पेशल ऑफिसर अनुसंधान के तहत रखने की मांग की उक्त ज्ञापन मेनारिया समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज जी पानेरी के सानिध्य में सैकड़ो महिला पुरुषों की उपस्थिति में वल्लभनगर एसडीएम रमेश जी सीरवी को दिया 9 मार्च को इस घटना की पुर्नवृत्ति नहीं हो एक विशाल बैठक गांव वाना में रखी गई है जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष भाग लेने की संभावना है। धरने को संबोधित करते हुए वल्लभनगर एडवोकेट बार एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत ने सम्बोधित किया तथा उन्होंने धरना स्थल पर मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि मेनारिया समाज के हर अधिवक्ता मीना देवी को न्याय मिलने तक निशुल्क पैरवी कर मामले कि हर कार्यवाही कि सुचना समाज तक पहूचाते रहेंगे राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin