आगजनी में पीड़ित परिवार की भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा मदद की गई
- by admin
- Mar 20, 2025
जीवन लाल जैन नागदा
देवास:- भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट जिला देवास की टीम द्वारा नगर सतवास में स्थित शिव धाम कॉलोनी के निवासी भाई लक्ष्मण मंसोरे का मकान 16 मार्च 2025 को जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया देवास जिले की पूरी टीम की ओर से पीड़ित परिवार को 7200 की नगद राशि के साथ अन्य मदद की जानकारी में ज्ञात हो कि सतवास नगर में रहने वाले लक्ष्मण मनसोरे का मकान आग में जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया जिला उपाध्यक्ष नितिन चंद्रवंशी ने पीड़ित परिवार के मुखिया को उनकी दुकान पर बुलाकर उन्हें गृह उपयोगी बर्तन देकर मदद की इसके अलावा मदद करने वालो में बागली टीम की श्रीमती अरुणा त्रिपाठी श्रीमती शोभा गोस्वामी श्रीमती संध्या जी शिवहरे श्रीमती सुधा रानी शर्मा श्रीमती पार्वती पवार श्रीमती दाखा कारपेंटर श्रीमती निर्मला कंठानी श्रीमती निर्मला कारपेंटर श्रीमती गीता चौधरी रानी यादव मंजू राजावत मोहन लाल गुर्जर महेंद्र सिंह कुशवाहा संतोष वर्मा का विशेष सहयोग रहा
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin