- राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं एफपीओ मेले का समारोहपूर्वक हुआ आयोजन,
- by admin
- Mar 27, 2025
जोधपुर - राजस्थान दिवस समारोह की धूम जारी,
- किसानों के लिए नई योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी,
- मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम की मार्गदर्शिका का विमोचन,
- खेती-बाड़ी और पशुपालन से जुड़े परिवार हुए खुशी से अभिभूत
राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा
जोधपुर/राजस्थान दिवस समारोह सप्ताह के अंतर्गत प्रदेश भर में जारी उत्सवी आयोजनों के अन्तर्गत मंगलवार को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) मेला डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज सभागार में भव्य स्वरूप में आयोजित हुआ। इस दौरान् प्रदेश सरकार द्वारा किसानों और पशुपालकों के कल्याण तथ खेती-बाड़ी एवं पशुपालन को बढ़ावा दिए जाने के लिए जारी महत्त्वाकांक्षी योजनाओं के सूत्रपात ने इस वर्ग से जुड़े लोगों और उनके परिवारों के चेहरों पर खुशियों की चमक-दमक ला दी।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, सामाजिक चिन्तक श्री त्रिभुवन सिंह भाटी कृषि विभाग के सयुंक्त निदेशक श्री एस.एन गड़वाल सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम की मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया।
कृषक कल्याण योजनाओं का लाभ गांव-गांव पहुंचाएं
सामाजिक चिन्तक श्री त्रिभुवन सिंह भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं, राष्ट्र निर्माता भी है। राजस्थान की धरती को वीरों और किसानों की धरा बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह कर्त्तव्य है कि किसान को सम्मान, संसाधन और सुरक्षा मिले।
उन्होंने कहा की पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री सम्मान निधि, मंगला पशु बीमा और पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना किसानों की आर्थिक समृद्धि, सामाजिक खुशहाली और पशुधन सुरक्षा के लिए वरदान हैं। उन्होंने अधिक से अधिक शिविरों का आयोजन कर सरकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में वृद्धि का मिला लाभ
इस दौरान जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जोधपुर जिले के 2,25,223 कृषक लाभान्वित हो रहे हैं। योजना में प्रति कृषक 6,000 रुपये प्रतिवर्ष तीन किस्तों में दिए जाते हैं। अब तक 19 किस्तों का वितरण हो चुका है। साथ ही मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 30 जून 2024 से प्रतिवर्ष मिलने वाली 2,000 रुपये की राशि को वर्ष 2025-26 के बजट में बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया है। इस प्रकार अब एक कृषक को कुल 9,000 रुपये प्रतिवर्ष की सहायता प्राप्त होगी।
मंगला पशु बीमा योजना में व्यापक विस्तार
कार्यक्रम में मंगला पशु बीमा योजना के दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस योजना के अंतर्गत राज्य की 10 लाख दुधारु गायें, 10 लाख दुधारु भैंसें, 10 लाख बकरियां, 10 लाख भेड़ें एवं 2 लाख ऊंटों का निःशुल्क बीमा किया जाएगा। प्रत्येक केटलहेड (1 गाय, 1 भैंस, 10 बकरी/भेड़ या 1 ऊंट) का अधिकतम बीमा 40,000 रुपये रहेगा। योजना के तहत प्रति पशुपालक के 2 पशुओं का बीमा किया जा सकेगा। समस्त कार्यवाही मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना पोर्टल/एप के माध्यम से की जाएगी।
पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना में हुआ विस्तार
पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के तहत अब तक 138 प्रकार की दवाइयां निःशुल्क वितरित की जाती थीं, जिन्हें बढ़ाकर 200 कर दिया गया है। ये सभी दवाइयां पशु चिकित्सालयों में उपलब्ध होंगी और इनका वितरण पशु औषध सॉफ्टवेयर के माध्यम से नियंत्रित किया जाएगा। इससे पशुपालकों को गुणवत्तापूर्ण इलाज सुलभ होगा।
कृषि और उद्यानिकी विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी
कार्यक्रम के दौरान ड्रिप फव्वारा, सिंचाई उपकरण, सौर पंप, मधुमक्खी पालन जैसी योजनाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए ताकि किसानों को आधुनिक तकनीकों का लाभ मिल सके राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा.9351448065
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin