मारवाड़ प्रेस क्लब ने पेश की नजीर,पहली बार आयोजित किया रोजा इफ्तार कार्यक्रम
- by admin
- Mar 29, 2025
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल निदेशक घनश्याम सोनी और जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के सानिध्य में हुआ आयोजन,कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण सिंह उचियारड़ा,वरिष्ठ पत्रकार पदम मेहता, पार्षद शैलजा परिहार और समाजसेवी बाबूलाल देवड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे मौजूद,उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी और पार्षद हसन खान रहे मौजूद, सभी ने की मुक्त कंठ से मारवाड़ प्रेस क्लब की पहल की सराहना
राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा
जोधपुर। राजस्थान प्रदेश के प्रमुख पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब ने पहल करते हुए पत्रकारिता के इतिहास में पहली बार सामाजिक समरसता निभाते हुए पत्रकारों की ओर से भाईचारे और सौहार्द के तहत कौमी एकता और रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन चारण सभा भवन में आयोजित किया गया।इस दौरान देश के अमन चैन और खुशहाली की कामना की गई।
मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि,भाईचारे और सौहार्द की भावना को ध्यान में रखकर मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर से चारण सभा भवन में कौमी एकता और रोजा इफ्तार कार्यक्रम के तहत विधि विधान से हजारों मुस्लिम भाइयों को रोजा खुलवाया गया और उसके बाद कौमी एकता का कार्यक्रम आयोजित कर आपकी प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया गया।इस आयोजन की अध्यक्षता नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल निदेशक घनश्याम सोनी ने की,जबकि जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव करण सिंह उचियारड़ा,वरिष्ठ पत्रकार पदम मेहता,पार्षद शैलजा परिहार और समाजसेवी बाबूलाल देवड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।इस दौरान उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी और पार्षद हसन खान, शेर मोहम्मद भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शिव वर्मा,समाजसेवी जितेंद्र देवड़ा,शेरू खान,मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद, उपाध्यक्ष सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास,संयुक्त सचिव गिरीश दाधीच,मनोज गिरी,कार्यकारिणी सदस्य ललित परिहार,माधव सिंह, मारवाड़ प्रेस क्लब जोधपुर शहर अध्यक्ष आरएस थापा,सचिव मोहित हेड़ा,ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश खटनावलिया,सदस्य भवानी सिंह गहलोत और साजिद खान ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ तमाम व्यवस्थाओं को संभाला।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा किए गए नवाचार की सराहना की और कहा कि आपसी प्रेम और सौहार्द के लिए यह बेहद जरूरी है,इस कौमी एकता और रोजा इफ्तहारी कार्यक्रम के जरिए प्रेम, सद्भावना और सौहार्द का संदेश देने की पहल पहली बार किसी पत्रकार संगठन द्वारा की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल निदेशक घनश्याम सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि,इस आयोजन में मारवाड़ प्रेस क्लब के जरिए जोधपुर के पत्रकारों की ओर से रोजो के पाक महीने में कौमी एकता की बेहतरीन तस्वीर देखने को मिली जब मुस्लिम भाइयों को हिंदू भाइयों की ओर से रोजा इफ्तार के तहत रोजा खुलवाया गया। संभावत पूरे देश में पहली बार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा इस तरह की पहल की गई है जो सराहनीय है,आम जन में इसका बहुत बड़ा संदेश जाएगा क्योंकि आपसी प्रेम,सौहार्द और भाईचारे के बहुत बड़ी ताकत होती है जो सभी को आपस में जोड़कर रखती है। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों के भवन के लिए अपनी निजी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, पत्रकारों के आपस में बैठकर चर्चा करने से लेकर विभिन्न विषयों पर रिपोर्टिंग से पहले अध्ययन करने के लिए लाइब्रेरी से लेकर अन्य सुविधाओं की व्यवस्था उस भवन में होनी चाहिए।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव करण सिंह उचियारड़ा ने मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर से भाईचारे से जुड़े इस आयोजन की शुरुआत करने के लिए मारवाड़ प्रेस क्लब की पूरी टीम का साधुवाद दिया तथा विश्वास दिलाया कि पत्रकारों के भवन के लिए जब भी जैसी भी जरूरत होगी,वे हमेशा पत्रकारों के साथ सहयोग के लिए खड़े रहेंगे और पत्रकारों के वर्ष 2013 और वर्ष 2023 के लंबित चल रहे मामले को भी गंभीरता से लेकर सरकार से जल्द से जल्द भूखंड आवंटन पत्र दिलाने के लिए आग्रह करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पदम मेहता ने इस आयोजन को सराहा, और भाईचारे तथा सौहार्द वाले सूर्यनगरी जोधपुर के अपनेपन के उदाहरण दिए। समाजसेवी बाबूलाल देवड़ा ने इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों को रमजान के आखिरी जुमे की बधाई देने के साथ मारवाड़ प्रेस क्लब का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से ये आयोजन बेहतरीन तरीके से आयोजित किया जा सका। क्षेत्रीय पार्षद शैलजा परिहार ने मुस्लिम भाइयों को बधाई देने के साथ विश्वास व्यक्त किया कि, जीवन में इसी तरह भाईचारे और अपनेपन के अवसर मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर से आगे भी देखने को मिलेंगे। शैलजा परिहार ने आगंतुक अतिथियों और मुस्लिम समाज के परिवारों का आभार भी व्यक्तकिया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर व्यास ने किया जबकि इस अवसर पर जोधपुर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के सदस्य जितेंद्र डूडी और भवानी सिंह गहलोत के अलावा पत्रकार जितेंद्र पुरोहित, कैलाश चौहान,महेंद्र सिंह दायमा,शेरुद्दीनखान,दिलावर खान,शिव सिंह सिसोदिया,प्रकाश शर्मा, सुमित देवड़ा,अफरोज पठान,मुकेश श्रीमाली,मनोज शर्मा, प्रलयंकर जोशी,यासीन खान,नदीम सागर,नावेद मोदी,मोहम्मद आशिक़, हैदर खान,शमीउल्लाह खान, गुलाम मोहम्मद,डॉक्टर इकबाल खान, शेख अब्दुल्ला,साजिद खान और जमील अंसारी मौजूद रहे राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा.9351448065
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin