।। सोशल मीडिया समाज की दिशा दशा बदलने में सक्षम - पाराशर ।।
- by admin
- Mar 31, 2025
( विहिप प्रचार विभाग की सोशल मीडिया इन्लुएंसर की हुई बैठक )
राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा
जोधपुर । विश्व हिंदू परिषद प्रचार प्रसार विभाग की महत्वपूर्ण बैठक सोशल मीडिया इन्लुएंसर मीट भारत माता मंदिर में सम्पन्न हुई।
जिला प्रचार प्रमुख भोमाराम चौहान ने संवाददाता कुलदीप सारस्वत को बताया कि मुख्य वक्ता प्रांत प्रचार प्रमुख अमित पाराशर ने इन्फ्लूएंसर को कहा कि आज वर्तमान परिस्थितियों में विचार की लड़ाई में प्रचार तंत्र की भूमिका अहम होती है। युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर अधिक समय देने के कारण आज अपनी बात विचारों को अधिकतम लोगो तक कम समय में पहुंचाने का साधन एक मात्र यह तंत्र ही है । राष्ट्र धर्म संस्कृति समाज निर्माण के हित में इस शक्ति को लगा कर इस सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्र का नव निर्माण कर रामराज्य की कल्पना को साकार करने में सहयोग कर सकते हैं । आज के युग में सोशल मीडिया समाज को नई दिशा व दशा दिखाने में व बदलाव करने में सक्षम है ।
पाराशर ने कहा कि युवाओं को रील शॉर्ट वीडियो के माध्यम से लव जिहाद धर्मांतरण समरसता कुटुंब प्रबोधन नागरिक कर्तव्य देने विषय को जन मानस तक लेकर जाने की जरूरत है। वहीं से बदलाव की बयार शुरू होगी।
संगठन के कार्य को अधिकतम लोगो तक पहुंच बनाने , रामनवमी महोत्सव नववर्ष , त्रिशूल दीक्षा, गौसेवा सहित अन्य सेवा के कार्यों को प्रचारित करने से लोगों में सेवा व समरस भाव जागृत होगा । सही दिशा में हो रहे कार्य ही आज के सोशल मीडिया इन्लुएंसर की राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी होगा ।
इस बैठक में शहर में बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैंडलर भरत सिंह विजय रामदेव कार्तिक गौरव प्रजापत चंद्रभान ध्रुव सांवरिया सहित एक्टिविस्ट उपस्थित थे राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा.9351448065
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin