कुलपति ने रेंजर्स के सेवा कार्यों की प्रशंसा की
- by admin
- Mar 31, 2025
राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा
जोधपुर/जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो अजीत कुमार कर्नाटक ने राजस्थान दिवस और राजस्थानी भाषा विभाग के स्थापना दिवस कार्यक्रमों में स्काउट गाइड जिला जोधपुर की रेंजर्स के सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की ! अंतरराष्ट्रीय सेवा कार्यों के लिए पुरस्कृत रेंजर कृष्णा राजपुरोहित, राधिका बोहरा व अन्य ने रेंजर लीडर डॉ मीनाक्षी बोराणा के नेतृत्व व जिला सचिव डॉ बी एल जाखड़ के निर्देशन में संपूर्ण कार्यक्रम को व्यवस्थित बनाने, उसके अकादमिक क्षेत्र में सपोर्ट सिस्टम डेवलप करने में सहयोग किया ! राजस्थान की पाग पगड़ियों की हेरिटेज साफा हाउस प्रदर्शनी जो चनण सिंह इंदा द्वारा आयोजित की गई है, को व्यवस्थित रखने तथा राजस्थानी साहित्य ग्रंथागार की पुस्तक प्रदर्शनी में मार्गदर्शक की भूमिका तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इन रेंजर्स ने समर्पित भाव से सहयोग दिया ! उनके इस सेवा भाव की प्रवृति के कुलपति सहित समस्त आगंतुक मुरीद हुए राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा.9351448065
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin