राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव
- by admin
- Mar 31, 2025
जिला स्तरीय युवा एवं रोजगार समारोह डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज सभागार में हुआ आयोजित
गांव-गांव में अटल ज्ञान केंद्र से बढ़ेगा डिजिटल सशक्तिकरण
राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा
जोधपर/राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को जोधपुर के डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज सभागार में युवा एवं रोजगार उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कोटा में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्य समारोह आयोजित किया गया, जिसे जोधपुर समेत प्रदेशभर में सीधा प्रसारण कर युवाओं को जोड़ा गया।
कोटा से नियुक्ति पत्रों का वितरण, भविष्य की योजनाओं की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कोटा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 7,000 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रोजगार के क्षेत्र में सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के युवाओं के लिए कई ऐतिहासिक योजनाओं और नवाचारों की घोषणा की, जिनका उद्देश्य न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाना है, बल्कि युवाओं को शिक्षित, कुशल, और आत्मनिर्भर बनाना भी है।
उन्होंने ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान’ की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत विद्यालयी शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और बुनियादी विषयों में दक्षता प्राप्त करने हेतु विशेष पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके अलावा ‘विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना’ के तहत युवाओं को अपना व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु ऋण पर ब्याज अनुदान और मार्जिन मनी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
सरकार द्वारा निजी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की गई, जिससे निजी क्षेत्र में रोजगार की दिशा में सकारात्मक माहौल बनेगा। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ‘अटल ज्ञान केंद्र’ स्थापित करने की योजना घोषित की गई, जो युवाओं को सूचना, प्रशिक्षण, और करियर मार्गदर्शन जैसे साधनों से जोड़ेगा।
राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सभी जिलों में ‘नशा मुक्ति केंद्र’ स्थापित करने की नीति घोषित की गई। वहीं सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म और बैग की राशि सीधे उनके बैंक खातों में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकेगी।
जोधपुर में हुआ जिला स्तरीय समारोह, जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं
जोधपुर के कार्यक्रम में बिलाड़ा विधायक श्री अर्जुन लाल गर्ग, सूरसागर विधायक श्री देवेंद्र जोशी, शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह एवं नगर निगम उत्तर-दक्षिण के आयुक्त श्री सिद्धार्थ पालानीचामी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान कोटा के आयोजन का सीधा प्रसारण सभागार में दिखाया गया, जिससे जोधपुर के छात्र-छात्राओं और युवाओं में अत्यधिक उत्साह देखा गया।
बिलाड़ा विधायक श्री अर्जुन लाल गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए यह ऐतिहासिक दिन साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो प्रतिबद्धता दिखाई है, उससे प्रदेश के शिक्षित युवाओं को अपने ही राज्य में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
सूरसागर विधायक श्री देवेंद्र जोशी ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की सोच को अभिनंदनीय बताया और कहा कि डिजिटल माध्यमों तथा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण जैसी पहलें योजनाओं को पारदर्शी और प्रभावी बनाएंगी।
शहर विधायक श्री अतुल भंसाली ने कहा कि जोधपुर जैसे शहरों में उद्यमिता और रोजगार के क्षेत्र में इन योजनाओं से नया उत्साह आएगा, जो युवा वर्ग को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करेगा राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा.9351448065
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin