ब्लू सिटी परिवार अहमदाबाद गणगौर उत्सव
- by admin
- Apr 01, 2025
राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा
जोधपुर/ संवाददाता कुलदीप सारस्वत ने बताया कि राजस्थान की समृद्ध संस्कृति का भाव उत्सव नाटक फैशन और मनोरंजन के जादू से भरी एक रंगीन शाम
गणगौर प्रेम एवं पारिवारिक सौहाद्र का एक पावन पर्व है, जिसे की हिन्दुवों द्वारा मनाया जाता है. गणगौर बना हुआ है दो शब्दों के मिलने से, गण और गौर. इसमें गण शब्द से आशय भगवान शंकर जी से है और गौर शब्द से आशय माँ पार्वती से है।
ब्लू सिटी परिवार अहमदाबाद अहमदाबाद की महिला विंग ने गणगौर के भव्य उत्सव का आयोजन किया।
शैली बापना ने बताया की ये वृत महिलाए अपने माइके मे करती है पर आज हमे अहमदाबाद मे रहते हुए भी वहा की कमी मह्सूस नही हुई जोधपुर की तरह वही उत्साह वही के नजरों से वही अंदाज से यह उत्सव यहां मनाया गया ईश्वर और गणगौर की पर नाटक रचना पर महिलाओं ने प्रस्तुति दी
अनिवासी राजस्थानी समाज के इतिहास में पहली बार लिए 140 से अधिक महिलाएं एक साथ हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत गणगौर को मनाने के आईं। गणगौर राजस्थान की पहचान है। जश्न मनाने और आनंद लेने के लिए अहमदाबाद शहर भर की महिलाएं एक जगह इकट्ठा हुईं। महिलाओं ने पारंपरिक गीतों का लुत्फ उठाया, पुराने मारवाड़ी गीतों पर डांस भी किया
आनंद मस्ती के लिए उम्र कोई मापदंड नहीं है। यह इच्छा और दृष्टिकोण है.
कल यह मनोरंजन और मस्ती के लिए एक परिवार के साथ मिलने जैसा था। ब्लू सिटी के फाउंडर डायरेक्टर श्रीमान एम एम सिंघी जी ने बताया कि यही एक परिवार ब्लू सिटी अहमदाबाद की सच्ची भावना है। एक-दूसरे के प्रति सच्चा प्यार, सम्मान और स्नेह ही मजबूत संबंध बनाएगा।
प्रोग्राम में बेस्ट पारंपरिक ड्रेस बहुत से गेम्स की भी प्राइस रखे गए थे जिसका की महिलाओं ने बहुत ही आनंद लिया
ब्लू सिटी पॉजिटिव फार्म अहमदाबाद के डायरेक्टर दीपक जैन ने बताया कि जिंदगी छोटी है, ऐसे पारंपरिक त्योहार हमारे जीवन में जोश भर देते हैं राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा.9351448065
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin