श्री विश्वकर्मा युवा संघ संस्थान की क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
- by admin
- Apr 01, 2025
राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा
जोधपुर। श्री विश्वकर्मा युवा संघ संस्थान की ओर से बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस दौरान शहर विधायक अतुल भंसाली, सुरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, एएजी नाथुसिंह राठौड़, देहात जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, श्री जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल, श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब के अध्यक्ष सुरेश शर्मा एवं श्री पंचायत व मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, समाजसेवी पुनाराम बरनेला, एडवोकेट पुखराज जांगिड़, खींवराज जांगिड़, एडवोकेट भारत भूषण शर्मा, डॉ. मोनिका आर. करल सहित संस्थान के पदाधिकारी व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संस्थान के अध्यक्ष कुलदीप बरड़वा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विशेष ड्रेस कोड के साथ 12 टीमें भाग ले रही है। यह मैच लेदर बाॅल से खेले जा रहे हैं। प्रतिदिन दो मैच खेले जा रहे हैं और प्रत्येक मैच बीस ओवर के होंगे। फाइनल मैच 4 अप्रैल को 25 ओवर का होगा। विजेता टीम को ट्राॅफी व इक्कावन हजार रु का चैक व उपविजेता टीम को ट्राॅफी व इक्कतीस हजार रु का चैक प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा.9351448065
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin