चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर आयोजित 40 यूनिट रक्त संग्रहित
- by admin
- Apr 03, 2025
राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा
जोधपुर। संवाददाता कुलदीप सारस्वत ने बताया कि खांडा फ़लसा गणगौर मेला समिति जोधपुर द्वारा गुरुवार को जालोरी गेट स्थित पुष्करणा गोविंदगढ़ में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुआ। संयोजक अजय अरोड़ा व मनीष चांडक ने बताया कि सुबह 10 बजे अतिथि सुदर्शन अरोड़ा, अध्यक्ष रामदास अरोड़ा, सचिव राजेश फोफलिया, शोभायात्रा संयोजक अभिषेक पुरोहित द्वारा विधिवत उदघाटन किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ यश ठक्कर, डॉ मुमताज अली व टीम ने 64 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की व परामर्श दिया। अतिथि राजेश जाजड़ा, नवरतन चौरड़िया आदि का समिति द्वारा दुपट्टा व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर बीएमडी जांच से भी 80 सदस्य लाभान्वित हुए।
मीडिया प्रभारी मितेश जैन व महेश व्यास ने बताया की रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। रक्त संग्रहण मैं पारस ब्लड बैंक टीम ने रक्त संग्रहित किया। इस अवसर पर राहुल कोठारी ने 91 बार, नरेश चौहान 64 बार, हरीश शर्मा, प्रियांशु अरोड़ा, दर्शन जाजड़ा, देवेन्द्र सोलंकी, प्रतीक फोफलिया विक्रम सिंह राजपुरोहित व प्रियंका राजपुरोहित ने प्रथम दृष्टया सजोड़े रक्तदान कर मानवता के पुनीत कार्य में योगदान दिया। सभी रक्तदाताओं को दुपट्टा व प्रमाण पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया। शिविर को सफल बनाने में संरक्षक विष्णु अरोड़ा, उपाध्यक्ष हिमेश मेवाड़ा, महासचिव रमेश अरोड़ा, सुरेश गट्टाणी, रितेश अरोड़ा,मदन गोपाल अग्रवाल, देव चौहान, अभिषेक अरोड़ा का सहयोग रहा राजस्थान उप संपादक पारस शर्मा.9351448065
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin