गले में कंठी और मस्तक पर तिलक हम सनातनी की ब्रांडिंग है - देवी चित्रलेखाजी
- by admin
- Apr 13, 2025
मेंघनगर (रजत कावड़िया)
नगर के समीपस्थ स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नन्दन कुटीर फुटतालाब में आयोजित 07 दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिवस कथावाचक श्री चित्रलेखाजी ने अपने प्रवचन में कहा कि, कपडे कैसे भी हो महँगे हो या सस्ते हो उसकी ब्रांडिंग होती है, वैसे ही हर सनातनी को भी अपनी ब्रांडिंग करना चाहिए। गले मे कंठी और माथे पर तिलक लगाना हमारा सबसे बडा ब्रांड है। जो आपको आम लोगो के बीच भगवान के व्यक्ति की तरह स्थापित करता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि, ईश्वर की भक्ति का प्रभाव आपके चेहरे पर दिखना चाहिए। उन्होंने " मांगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी " भजन गाकर बताया कि ईश्वर से बस उसकी कृपा माँगो....एक बार सच्ची भक्ति मिल जाये तो वैभव आने के बाद भी नही जाती। कलयुग में श्रीमद भागवत कथा ही श्रीकृष्ण का स्वरूप है। देवी चित्रलेखाजी ने श्री हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि, श्रीराम को प्रसन्न करना है तो हनुमानजी की सेवा करो, भगवान राम भी हनुमानजी की सेवा करने वालो से ही प्रसन्न होते हैँ।
जब तक मेरी श्वास चलेगी तब तक धार्मिक अनुष्ठान करता रहूँगा - श्री जैन
प्रदेश के यशस्वी समाजसेवी श्रीसुरेशचंद्र पूरणमलजी जैन ने मंच से श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित जनसमुदाय को सफल और अनुशासित आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, जब तक मेरी श्वास चलेगी तब तक संस्कृति और धर्म को मजबूत करने वाले धार्मिक आयोजन करता रहूँगा।
फुटतालाब धूमधाम से मनायी गयी हनुमान जयंती लगाया गया छप्पन भोग
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ की पूर्णाहुति हुई इस अवसर पर श्री सुरेशचंद्र जैन, राजेश रिंकू जैन, जैकी जैन, सौ. पूजा - अंकितजी जैन, सौ. जूही - हितेशजी चोरडिया, बिन्नी- अर्चितजी सोनी, कु. अंतिमबाला जैन, कु. पूर्वा जैन, हार्दिक कोठारी समाजसेवी ब्रजेन्द्र चुन्नू शर्मा ने भी पहुंचकर धर्मलाभ लिया और श्रीरामभक्त हनुमानजी महाआरती में सहभागिता कर मंदिर दर्शन किए। श्री हनुमान जन्म महोत्सव के पावन अवसर पर विशेष रूप से फुटतालाब में श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमानजी को छप्पन भोग लगाया गया, महाआरती में भारी संख्या में लोग ग्रामीण अंचलों से भी पहुँचे।
इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को आकर्षक स्वरूप में सजाया गया मंदिर के महंत दिलीपदास जी महाराज, टाटवाले बाबा ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की। आज कांग्रेस के नेता जसवंत भाबर और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनम जसवंत भाबर भी फुटतालाब पहुंचे।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin