कवि सम्मेलन में छाए रहे, क्षेत्र के प्रसिद्ध कवि निसार रम्भापुरी
- by admin
- Apr 13, 2025
मेघनगर ( रजत कावड़िया)
फुटतालाब में आयोजित हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के बडे कवियों के बीच मेघनगर और रम्भापुर के रहने वाले राष्ट्रीय कवि निसार पठान पूरी तरह से छाए रहे। कवि सम्मेलन में उन्होंने सनातन संस्कृति और बेटी के साथ भारत की राजनीति पर अपनी कविताए सुना कर खूब तालियां बटोरी उन्होंने विशेष रूप से आयोजनकर्ता श्री जैन की ऊर्जा की प्रशंसा करते हुए उन पर भी कविता सुनाई निसार पठान ने उपस्थित कवियों की भी दाद बटोरी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर उपस्थित थे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कवि तेजनारायण बैचेन हास्य कवि नई दिल्ली पंडित महेंद्र मधुर, गीतकार सुश्री प्रीति पाण्डे श्रृंगार रस, राजस्थान मुकेश मासूम हास्य गीतकार ने भी ''ना कश्मीर आना सब भूल जाना से'' पाकिस्तान पर निशाना साधा, ''ना घर में आटा ना नल मे है पानी बडी दुखभरी तुम्हारी कहानी'" प्रीति पाण्डे ने ''डुग्गु के पापा खुशी की लहर है उदासी ना समझो'' कविता सुनाकर सभी को भाव विभोरकर दिया l
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin