मुंबई के लिए गुड न्यूज, डेढ़ घंटे का सफर महज 15 मिनट में होगा पूरा, विरार से पालघर के बीच रो-रो सेवा आज
- by admin
- Apr 20, 2025
पालघर : वसई तालुका से पालघर मुख्यालय तक यात्रा के लिए खारवाडेश्री (जलसार) से मारंबल पाड़ा (विरार) के बीच फेरीबोट रो-रो सेवा आज (19 अप्रैल) से प्रायोगिक तौर पर शुरू की जा रही है। इससे विरार से पालघर तालुका तक की यात्रा में समय की बचत होगी। इस परियोजना को शुरू करने के लिए पिछले कई महीनों से शासन स्तर पर प्रयास हो रहे थे। खारवाडेश्री में स्लोपिंग रैंप यानी ढलान वाली अस्थायी जेट्टी का कार्य पूरा हो चुका है, जिससे यह सेवा शुरू हो रही है।
सागरमाला योजना का हिस्सा
इस प्रोजेक्ट की योजना केंद्र सरकार की 'सागरमाला योजना' के तहत बनाई गई थी। इसे 26 अक्टूबर 2017 को 12.92 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिली थी, जबकि 15 मार्च 2023 को 23.68 करोड़ रुपये के संशोधित प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली। फरवरी 2024 में कार्यादेश जारी कर ठेकेदार को काम सौंपा गया।
जल मार्ग से 15 मिनट में पूरा होगा सफर
पहली फेरी 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे नारंगी से प्रायोगिक रूप में शुरू होगी। इसके बाद औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। खारवाडेश्री से नारंगी तक सड़क मार्ग की दूरी 60 किमी है, जिसे तय करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है। वहीं, जलमार्ग से यह दूरी सिर्फ 1.5 किमी है, जिसे 15 मिनट में पूरा किया जा सकता है।
रो रो सर्विस से क्या फायदे
रो रो सेवा से न सिर्फ समय की, बल्कि ईंधन की भी बचत होगी। मारंबलपाड़ा से खारवाडेश्री तक एक फेरी को 15 मिनट लगेंगे और वाहनों के चढ़ने-उतरने के लिए अतिरिक्त 15-20 मिनट रखे गए हैं। 20 अप्रैल से रोज सुबह 6:30 बजे विरार से पहली फेरी और शाम 7 बजे खारवाडेश्री से आखिरी फेरी चलेगी। 25 अप्रैल से रात्रिकालीन फेरी भी शुरू होगी और अंतिम फेरी रात 10:10 बजे खारवाडेश्री से रवाना होगी।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin