उद्धव ठाकरे की 'दुर्योधन' से तुलना...MNS चीफ के साथ आने की चर्चा पर शिंदे के सांसद ने कुरेदे पुराने जख्म
- by admin
- Apr 22, 2025
मुंबई: महाराष्ट्र के लिए मनसे चीफ राज ठाकरे और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक साथ आने की चर्चाओं के बीच शिंदे गुट के सांसद ने बड़ा हमला बोला है। शिंदे गढ़ कहे जाने वाली ठाणे से लोकसभा के सदस्य नरेश म्हस्के ने कहा है कि भाईयों को सुई की नोंक जितनी भी जगह नहीं देने वाले दुर्योधन की तरह उद्धव ठाकरे भी आधुनिक दुर्योधन हैं। जिन्होंने हमेशा अपने भाईयों के साथ सौतेला व्यवहार किया।
उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने तंज कसते हुए कहा कि शिवसेना यूबीटी में अब भीड़ जुटाने वाला कोई नेता नहीं बचा है। इसलिए महानगरपालिका चुनाव में उन्हें राज ठाकरे की आवश्यकता है। वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का यूबीटी द्वारा विरोध किए जाने पर उन्होंने लोकसभा के सदस्य अरविंद सांवत और राज्य सभा सांसद संजय राउत ने की आलोचना की। म्हस्के ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मुल्ला मौलवियों से वोटिंग के लिए अपील कराई जाती है। बालासाहेब को हिंदुह्रदयसम्राट कहने में तुम्हें शर्म आती है, क्या यही तुम्हारा हिंदुत्व है?
पुराने हमले को कराया याद
सांसद म्हस्के ने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विकास होने की बात कही। म्हस्के ने पूछा कि राज ठाकरे के घर को कैफेटेरिया कहा गया। क्या यह उद्धव ठाकरे की अनुमति के बिना संभव है? यह सवाल सांसद म्हस्के ने पूछा है। यदि घर पर मेहमान आता है तो क्या हम उसे होटेल या कैफे कहते हैं? खुद के घर की खिल्ली उड़ाने वालों के साथ क्या राज ठाकरे जाएंगे? सांसद म्हस्के ने कहा कि उबाठा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ टिप्पणी की थी, परंतु काम का बहाना कर यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात करते हैं। यह उनका दोहरा चरित्र है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin