जालोर को 15 साल बाद मिली जोधपुर-चेन्नई ट्रेन की सौगात
- by admin
- Apr 22, 2025
जालोर15 घंटे पहले
जालोर से दक्षिण राज्यों से जोड़ने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें शुरू होने के बाद अब 1 और बड़ी राहत मिलने वाली है। जोधपुर-भीलड़ी रेलमार्ग पर आंध्र प्रदेश होते हुए चेन्नई के लिए 1 और ट्रेन मिलने वाली है, जो सप्ताह में 5 दिन के लिए चलेगी। इसको लेकर रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है, लेकिन फिलहाल स्पेशल ट्रेनों का संचालन होने से शेड्यूल जून माह के अंत तक जारी हो सकता है।
दरअसल, वर्ष 2009 में ब्रॉडगेज शुरू होने के बाद से दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेनों की मांग स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों व प्रवासियों की ओर से की जा रही थी, लेकिन इलेक्ट्रिक रूप पूरा होने के बाद लंबी दूरी की ट्रेनें शुरू होने का आश्वासन दिया जा रहा था। वहीं 17 सितंबर
2024 से जोधपुर-भीलड़ी रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें शुरू होने के बाद अब लंबी दूरी की ट्रेनों का अस्थाई रूप से संचालन शुरू किया है।
वहीं अब 15 साल बाद जालोर होते हुए जोेधपुर-चैन्नई के बीच ट्रेन शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसके अनुसार यह सप्ताह में 5 दिन संचालित होगी। इस ट्रेन में 2 एसी टू टियर, 4 एसी थ्री टियर, 4 एसी थ्री टियर इकोनॉमी, 6 स्लीपर, 4 द्वितीय साधारण, 1 जनरेटर वैन, 1 एसएलआर समेत कुल 22 एलएचबी कोच होंगे। सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को नहीं चलेगी ट्रेन संख्या 20625 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी तक सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। यह ट्रेन शाम को 7.45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 20626 भगत की कोठी से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात को 11.30 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। यह भगत की कोठी से सप्ताह में सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। यह ट्रेन चेन्नई से रवाना होकर सैलूरूपेट, गुडूर, नैल्लोर, ओंगल, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, बल्हारशाह, चंद्रपुर, वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जळगांव, नंदुरबार, उधना, भरूच, अंकलेश्वर, वड़ोदरा, साबरमती, मेहसाणा, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, भीनमाल, जालोर, समदड़ी, लूणी और भगत की कोठी पर रुकेगी। इस दौरान यह ट्रेन 40.45 घंटे में 2 हजार 351 किमी.
का सफर तय करेगी।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin