जाओ जाकर अपनी सरकार को बता दो!’ …पति को मारने के बाद आतंकियों ने दिया पत्नी को आदेश
- by admin
- Apr 24, 2025
पत्नी ने की थी उसे भी मार देने की गुजारिश
श्रीनगर
पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में बचकर निकली एक पर्यटक पल्लवी ने वहां का खौफनाक मंजर बयां किया है। पल्लवी के पति मंजूनाथ को आतंकियों ने मार दिया। पल्लवी के मुताबिक, आतंकी हिंदुओं को निशाना बना रहे थे और तीन-चार आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। पल्लवी ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा, मुझे भी मार दो, तुमने मेरे पति को पहले ही मार दिया है। उनमें से एक ने कहा, ‘मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ अपनी सरकार को ये बता देना।’
पल्लवी ने बताया कि हमले के तुरंत बाद स्थानीय नागरिक उनकी मदद के लिए आगे आए और तीन स्थानीय लोगों ने उनकी जान बचाई। इस हमले में महाराष्ट्र के दो लोगों के मारे जाने व एक के घायल होने की खबर आई है।
स्थानीय लोगों ने जान बचाई!
पहलगाम आतंकी हमले में कई लोगों की मौत हो गई। हमले के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने काफी पर्यटकों की जान बचाई। कर्नाटक के शिवमोगा जिले के एक पर्यटक की मौत हो गई। मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और अपने छोटे बेटे के साथ घाटी घूमने गए थे। पल्लवी ने हमले के खौफनाक मंजर को याद करते हुए बताया, ‘हम तीन लोग- मैं, मेरे पति और हमारा बेटा कश्मीर गए थे। मुझे लगता है कि हमला दोपहर १.३० बजे के आसपास हुआ। हम पहलगाम में थे। वह मेरी आंखों के सामने मौके पर ही मर गए।’ पल्लवी ने कहा कि यह अभी भी एक बुरे सपने जैसा लगता है। पल्लवी ने बताया कि हमले के तुरंत बाद स्थानीय नागरिक उनकी मदद के लिए आगे आए और तीन स्थानीय लोगों ने उनकी जान बचाई। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि उनके पति का शव जल्द से जल्द शिवमोगा वापस लाया जाए। उन्होंने कहा कि शव को आसानी से नीचे नहीं लाया जा सकता, इसे हवाई मार्ग से ले जाने की जरूरत है। हमले से पहले मंजूनाथ और उनकी पत्नी पल्लवी ने डल झील में शिकारा की सवारी की थी।
किश्तवाड़ में मिला था हाईटेक आतंकी अड्डा
गत १४ अप्रैल को सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले के छत्रू वन क्षेत्र में एक आतंकवादी अड्डा का पता लगाया था। इस हाई-टेक आतंकी अड्डे में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकवादियों का ठिकाना लंबे वक्त से चल रहा था। अधिकारियों के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों ने छत्रू के घने जंगलों में एक ठिकाना बनाया था, जिसमें जरूरी बचाव उपकरण, समेत धार्मिक किताब और १० से १५ दिनों के लिए पर्याप्त खाद्य आपूर्ति शामिल थी। सबसे खास बात यह है कि इस ठिकाने में एक काम करने वाला वाई-फाई सेटअप, सोलर पैनल, जीपीएस डिवाइस और यहां तक कि एक छुपा हुआ भूमिगत भागने का रास्ता भी शामिल था, जो लंबे वक्त तक छिपे रहने के लिए एक अत्यधिक समन्वित योजना को उजागर करता है।
`प्लीज मेरे पति को बचा लो’
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के घटनास्थल का वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला पर्यटक `मेरे पति को बचा लो’ कहती हुई दिख रही है। वीडियो में एक अन्य शख्स कह रहा है, `हम बचा लेंगे। आप टेंशन मत लो। आपके पति कहां हैं?, आपको पानी चाहिए, सर, पानी ले लीजिए सर।’
अलर्ट दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
हमले के खिलाफ कैंडल मार्च
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में स्थानीय लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च के माध्यम से अपना विरोध जताया। श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया। कुपवाड़ा में स्थानीय लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च करके विरोध जताया।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin