अवैध रिक्शा स्टैंडों की भरमार! …कार्रवाई से कतरा रहा आरटीओ और ट्रैफिक विभाग
- by admin
- Apr 24, 2025
कल्याण
कल्याण और डोंबिवली में अवैध रिक्शा स्टैंडों का भरमार है। इन अवैध रिक्शा स्टैंडों की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। दोनों शहरों में पांच सौ से अधिक अवैध रिक्शा स्टैंड बताए जा रहे हैं। इन अवैध स्टैंडों पर कार्रवाई करने के लिए आरटीओ और ट्रैफिक अधिकारी कतरा रहे हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस द्वारा महज चार से छह स्टैंडों को लीगल परमीशन दिया गया है, लेकिन कल्याण स्टेशन परिसर और डोंबिवली स्टेशन परिसर के अलावा कल्याण के शिवाजी चौक, सहजानंद चौक, लालचौकी, आधारवाड़ी, अग्रवाल कॉलेज, पूर्णिमा टॉकीज, सुभाष चौक, स्टेट बैंक, तिलक चौक, पारनाका, पुष्पराज होटल, महालक्ष्मी होटल, साधना होटल, ओकबाग, दुर्गाडी चौक, शहाड़, मोहने, चक्कीनाका, कोलसेवाड़ी आदि परिसर में सड़क के किनारे अवैध रिक्शा स्टैंडों की भरमार है।बतादें कि विठ्ठलवाड़ी-पूर्व में रेलवे स्टेशन के बाहर एक नहीं बल्कि चार-चार रिक्शा स्टैंड बनाए गए हैं। वह भी उल्टा साइड से ही यू टर्न ले लेते हैं, जिससे सामने से आ रहे वाहनों में कई बार टक्कर भी हुई है, जिसके कारण लोगों में अक्सर तू-तू मैं-मैं भी देखने को मिलता है। ये सारे अवैध स्टैंड प्रशासनिक व्यवस्था को धता बताते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं, जिससे निजी वाहन चालक और राहगीरों को रोज सुबह-शाम ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। आखिर इन अवैध स्टैंडों का जिम्मेदार कौन है। अवैध रिक्शा स्टैंड की वजह से एमएमआरडीए के चल रहे कार्य और भी जटिल हो गए हैं। साथ ही ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ की अवहेलना के कारण लगने वाले जाम से आम यात्रियों को असुविधा हो रही है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin