आतंकियों पर फूटा क्रिकेटर्स का गुस्सा!
- by admin
- Apr 25, 2025
पहलगाम आतंकी हमले पर क्रिकेटर्स भड़क उठे हैं। इनमें वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर्स के साथ ही पाकिस्तान का हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया भी शामिल हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए हमलों से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। प्रभावित परिवार एक अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे होंगे। भारत और दुनिया इस समय में उनके साथ खड़ी है। हम जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं और न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं।’ पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने निर्दोष लोगों पर हुए इस ‘घृणित’ हमले की निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। कोहली ने लिखा, पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए इस जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। जिन लोगों ने इस हमले में अपनी जान गंवाई हैं, उनके परिवारों को शांति और ताकत मिले और इस क्रूर हमले के लिए न्याय जरूर मिलना चाहिए। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और युवराज सिंह ने भी इस हमले को शर्मनाक बताया और कहा कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल गलत हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने दुख जताया। हरभजन सिंह ने आतंक के खिलाफ करारा जवाब देने की बात कही। शुभमन गिल ने लिखा, पहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया है, मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस तरह की हिंसा का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है। ईशांत शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, पहलगाम में बेगुनाह पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से बहुत दुख और हैरानी हुई। मुझे कश्मीर की खूबसूरती और शांति बहुत पसंद है, इसलिए यह घटना दिल को बहुत दुख देती है। मेरी दुआएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हमें ऐसे हिंसक कामों के खिलाफ मिलकर खड़ा होना चाहिए।
पाकिस्तान के पूर्व हिंदू टेस्ट क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ऐसा क्यों है कि वो कभी स्थानीय कश्मीरियों को निशाना नहीं बनाते, लेकिन लगातार हिंदुओं पर हमले करते हैं, चाहे वे कश्मीरी पंडित हों या पूरे भारत से आने वाले हिंदू पर्यटक? क्योंकि आतंकवाद, चाहे वह किसी भी रूप में छिपा हो, एक ही विचारधारा का पालन करता है और पूरी दुनिया इसकी कीमत चुका रही है।’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब कमेंटेटर सुरेश रैना ने अपने पोस्ट में लिखा, कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दिल से बहुत दुखी हूं। मैं पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। भारत अपनी बहादुर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है। न्याय जरूर मिलेगा। इरफान पठान ने लिखा, ‘हर बार जब एक निर्दोष की जान जाती है तो मानवता हारती है। आज कश्मीर में जो हुआ, उसे देखना और सुनना दिल दहला देने वाला है। मैं कुछ दिन पहले ही वहां था। यह दर्द बहुत करीब से महसूस होता है।’ पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से लोकसभा सांसद यूसुफ पठान ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले से बहुत स्तब्ध और दुखी हूं। उन परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं। हिंसा के ऐसे कृत्यों के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। शांति बनी रहे।’ मोहम्मद सिराज ने लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी-अभी पढ़ा। धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से गलत है। कोई भी कारण, कोई भी विश्वास, कोई भी विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को उचित नहीं ठहरा सकती। ये वैâसी लड़ाई है, जहां इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि परिवारों को किस दर्द और आघात से गुजरना पड़ रहा होगा। परिवारों को इस असहनीय दुख से उबरने की शक्ति मिले। हमें आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है। मुझे उम्मीद है कि यह पागलपन जल्द ही खत्म हो जाएगा और इन आतंकवादियों को बिना किसी दया के पाया जाएगा और उन्हें दंडित किया जाएगा।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin