भारत की पानी नीति से कांपा पाकिस्तान, अब्दुल बासित ने दी जंग की चेतावनी !
- by admin
- Apr 25, 2025
भारत द्वारा सिंधु जल संधि पर रोक लगाने की घोषणा के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत के इस बड़े फैसले से पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य हलकों में खलबली मच गई है। भारत ने साफ कर दिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता, तब तक 1960 की सिंधु जल संधि का पालन करना संभव नहीं होगा।भारत के इस रुख से पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित बेहद भड़क उठे हैं। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि भारत सिंधु जल संधि को एकतरफा खत्म नहीं कर सकता और यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन होगा। बासित ने इस कदम को “प्रतीकात्मक” बताते हुए दावा किया कि भारत वास्तव में पाकिस्तान का पानी नहीं रोक सकता।
बासित की चेतावनी
बासित ने धमकी भरे लहजे में कहा, “अगर भारत ने ऐसा कोई कदम उठाया जिससे सिंधु का बहाव प्रभावित हुआ, तो यह पाकिस्तान के लिए जीवन-मरण का सवाल बन जाएगा। अगर दरिया में पानी नहीं बहा, तो फिर खून बहेगा।”
परमाणु हथियार का इशारा
अब्दुल बासित ने भारत को 1998 के बाद के "परमाणु सम्पन्न पाकिस्तान" की याद दिलाते हुए कहा, “ये वो पाकिस्तान नहीं है जो 1971 में था। अब हमारे पास परमाणु शक्ति है। अगर भारत ने हदें पार कीं, तो उसे पता चल जाएगा कि पाकिस्तान क्या कर सकता है।”
भारत की सख्त चेतावनी
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब पाकिस्तान को नदियों के पानी की सुविधा तभी मिलेगी, जब वह सीमा पार आतंकवाद को पूरी तरह से बंद करेगा। भारत के इस फैसले को न सिर्फ कूटनीतिक बल्कि रणनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin