साधु संतो को सुरक्षा प्रदान की जायेगी - महामहिम कटारिया
- by admin
- Jun 04, 2025
(कटारिया जी ने त्वरित कार्यवाही की, जांच के लिए हुई तीन सदस्यों की समिति गठित)
राजस्थान में जैन संतों की हुई संदेहास्पद दुर्घटना के संबंध में जैन समाज के अग्रणीय श्री मुकेश जी वर्धन ने आज राज्यपाल श्री गुलाबचंद जी कटारिया से भेट कर उन्हें राजस्थान में हुई सम्पूर्ण घटना से अवगत कराया, श्री वर्धन ने राज्यपाल को बताया कि जिस तरह से यह दुर्घटना हुई हैँ, उस से हत्या का अंदेशा लगता हैँ, अतः इस घटना की निष्पक्ष जाँच करवायी जाये, वर्धन ने राज्यपाल महोदय को बताया कि पूर्व में उनके गुरु की भी इसी तरह संदेहास्पद दुर्घटना हुई थी, श्री मुकेश वर्धन ने कहा कि दो दिन के अंतराल मे 2 घटना मे 2 संतो का कालधर्म समाज के लिये बहुत बड़ी क्षति हैँ, श्री वर्धन ने राज्यपाल से मांग की कि इस घटना के जो भी दोषी है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावे, राज्यपाल श्री गुलाबचंद जी कटारिया ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों से बात और उनको आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, श्री कटारिया जी ने ने बताया कि इसकी जाँच के लिये तीन सदस्यों की कमिटी गठित की गयी हैँ, जो घटनास्थल पर जाकर इसकी जाँच करेंग, राज्यपाल महोदय ने बताया कि संत समाज की धरोहर हैँ, ऐसी घटना बिलकुल बर्दाश्त नहीं होंगी, उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से बात कर इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाही के साथ भविष्य मे भी ऐसी घटना ना होवें इस हेतु संतो को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करने की भी बात करूंगा, साथ ही इस घटना की निष्पक्ष जाँच भी की जायेगी, ज्ञात रहे कि राज्यपाल श्री गुलाबचंद जी कटारिया के पास पूर्व मे बहुत लंबे समय तक राजस्थान के गृह मंत्री का भी कार्य भार रहा हैँ
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin