आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमिन पार्टी के द्वारा इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।
- by admin
- Jun 04, 2025
नागदा(निप्र)-आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमिन पार्टी के द्वारा जिलाध्यक्ष फिरोज आजम के नेतृत्व में इंदौर से हनीमुन के लिये शिलांग गये राजा रघुवंशी एवं उनकी पत्नी के लापता होने के बाद 11 दिन बाद राजा रघुवंशी की लाश मिलने से हत्या की साजिश की जांच सीबीआई से कराने एवं राजा की लापता पत्नी की खोज शीघ्र करने हेतु प्रधानमंत्रीजी के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी नागदा को दिनांक 4 जून बुधवार को दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि हनीमुन के लिये शिलांग गए इन्दोर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी एवं उनकी पत्नी जो कि लापता हो गये थे तथा पुलिस के द्वारा तलाशी के बाद 200 फीट खाई में राजा रघुवंशी का शव प्राप्त हुआ। पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। संभावना है कि राजा की हत्या के पश्चात् उसका शव खाई में फेका गया है। राजा रघुवंशीं की पत्नी जो कि अभी तक लापता है तथा जिसका पता अभी तक पुलिस नहीं लगा पाई है। शिलांग पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमिन ;।प्डप्डद्ध पार्टी ने ज्ञापन देकर राजा रघुवंशी की हुई निर्मम हत्या की सीबीआई जांच एवं राजा की पत्नी को तलाश करने हेतु उचित कार्यवाही की मांग की है तथा राजा की हत्या के आरोपियों को पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की है।
इस अवसर पर एडवोकेट लक्ष्मी रघुवंशी, एडवोकेट आदित्य उपाध्याय, एडवोकेट रामकुमार रघुवंशी, एआईएमआईएम की नगर अध्यक्ष शाहिना सुल्ताना खान, उपाध्यक्ष शमा परवीन शेख, पार्षद सोहेल आजम, शहर उपाध्यक्ष फिरोज शाह, रिजवान अली, आसिफ रेहमानी, सोहेल खान, अली आजम, शोएब शाह, वसीम शाह, समीर खान, सलमान शाह, नवाब शाह, नासिर शाह, आदिल मंसुरी फरदीन मंसुरी, सैफ अली, शाहनवाज रेहमानी, अकबर शाह, मोहम्मद फरीद, रईस शाह, उन्हैल से एमआईएम सदस्य बहरूद्दीन कुरैशी, शमशेर शाह, हकीम शाह, अमजद शेख, महिदपुर सिटी से साबिर एहमद, राजा हुसैन सहित पार्टी सदस्य उपस्थित रहे।संवाददाता जीवन लाल जैन नागदा की रिपोर्ट
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin