विश्व में प्रथम आदिवासी महिला दिवाली बेन भील की प्रतिमा जूनागढ़ में स्थापित करना इससे से बड़ा गौरव और कोई नहीं है : हार्दिक हुंडिया
- by admin
- Jun 04, 2025
विश्व में प्रथम आदिवासी महिला दिवाली बेन भील की प्रतिमा जूनागढ़ में स्थापित करना इससे से बड़ा गौरव और कोई नहीं है : हार्दिक हुंडिया
मैंने तो मूर्ति दी है, लेकिन जूनागढ़ ने जिवीत दिवाली बेन दिये है, श्रृष्टि पर जन्म लेनेवाली सभी माताओं को कोटि कोटि वंदना करते हुए हीरा माणेक ग्रुप के हार्दिक हुंडिया ने कहा की विश्व में लोकगीतों में देश का नाम रोशन करने वाली एक आदिवासी अनपढ़ महिला दिवाली बेन भील, संघर्षमय जीवन जीने वाली महिला , जूनागढ़ महानगर पालिका की एक कर्मचारी महिला की मूर्ति आज वो ही महानगर पालिका को मूर्ति भेट करते हुवे हार्दिक हुंडिया ने कहा की मेरे लिये इससे बड़ा अनमोल प्रसंग कोई नहीं है। दिवाली बेन भील की प्रतिमा सब से पहले वणज़ारी चौक में जो दिवाली बेन कि कर्म भूमि है। दिवाली बेन के घर से उनके दत्तक पुत्र विजय भाई भील मूर्ति लेकर आए थे। ये वो ही वणज़ारी चौक है जहां से दिवाली बेन ने लोक गीत , गरबा गाना शुरू किया था। वो जहां गरबा गाते थे, वहां सामने वाले घर के ऊपर दो मोर की मूर्ति थी और दीवाली बेन का भजन मारे तोड़ले बैठो रे मोर क्या बोले ? आज देश विदेश में बहुत प्रचलित गाना है। वणज़ारी चौक में वडलेश्वर महादेव के प्रथम दर्शन कराने के बाद मूर्ति की पूजा
की। जूनागढ़ की जनता ने वहां गरबा किया और उनके प्राचीन भजन भी
गाये। सब से बड़ी ख़ुशी की बात ये थी कि यहां हिन्दू मुस्लिम की एकता का अनमोल रंग दिखने को मिला। गुजरात के लोकप्रिय कलाकार हाजी रमकड़ू ने भी महादेव के आगे दिवाली बेन प्रतिमा को बीच में रखकर गरबा लिया। वनज़ारी चौक से जूनागढ़ महा नगरपालिका का तक बेंड बाजे के साथ घोड़ा बग़ी में मूर्ति को बिठाकर लेकर के गए थे। बगी में हार्दिक हुंडिया और विजय भाई भील का परिवार बैठा था । जूनागढ़ के राज मार्गो पर दिवाली बेन की प्रतिमा को जगह जगह माला और फूलो से जूनागढ़ की जनता ने सम्मानित किया
यह मूर्ति जूनागढ़ मनपा के कमिश्नर को सोंपी गई और
जुनागढ़ बस स्टेंड चौक में जल्द से जल्द इस मूर्तिज्ञको बिठाई जायेगी। इस चौक का नाम दिवाली बेन भील चौक रखा जायेगा। इस शोभा यात्रा में बिहारी हेमु गढ़वी , हाजी रमकडू , अनुदान गढ़वी , विक्रम गढ़वी , धारसी बरेडिया, रसिक बख्तरिया, शैलेश बदियानी, नगर सेवक बाला राडा, आद्या शक्ति मजूमदार , किशोर अजवानी , धीरू मांगरोलिया, भरत गजेरा , राजेश चूडासमा , उत्तम राठौड़ , संदीप बढ़िया जैसे कई महानुभावों की हाजरी थी ।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin