देश में मिले ६,०५० नए मामले, १४ मरीजों की हुई मौत
- by admin
- Apr 08, 2023
मुंबई, कोरोना वायरस ने खतरे की घंटी बजा दी है और अब हर दिन कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है। आज देश में बीते २४ घंटे में कोरोना वायरस के छह हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जो गुरुवार की तुलना में १३ फीसदी उछाल से हड़कंप मच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते २४ घंटे में कोरोना वायरस के ६,०५० नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो २०३ दिनों में सबसे अधिक हैं। साथ ही कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर २८,३०३ हो गए हैं। इस बीच १४ लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि पिछले साल १६ सितंबर को ६,२९८ मामले दर्ज किए गए थे। देश में जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है, उससे यह साफ हो गया है कि देश में महामारी ने फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कल देश में कोरोना वायरस से १४ लोगों की मौत हुई है, जिससे कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर ५,३०,९४३ हो गई है। महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में एक-एक और केरल में एक मरीज की मौत हुई है। इस दौरान दैनिक सकारात्मकता दर ३.३९ फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर ३.०२ फीसदी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल कोविड मामलों की कुल संख्या ४.४७ करोड़ है। सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का ०.०६ प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर ९८.७५ प्रतिशत दर्ज की गई है। इसके अलावा बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर ४,४१,८५,८५८ हो गई है, जबकि मृत्यु दर १.१९ प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की २२०.६६ करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
दिलचस्प बात यह है कि पिछले चार दिनों में देश में कोरोना मरीजों की संख्या में करीब १०० फीसदी का इजाफा हुआ है। ४ अप्रैल को नए मरीजों की संख्या ३,०३८ थी। ५ अप्रैल को नए मरीजों का आंकड़ा ४,४३५ पर पहुंच गया। अगले दिन ६ अप्रैल को कोरोना के ५,३३५ मरीज सामने आए थे, वहीं कल कोरोना के ६,०५० नए मरीज मिले।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin