६० साल के ऊपरवाले लोग को दी जाएगी इंकोवैक वैक्सीन
- by admin
- Apr 28, 2023
मुंबई, मुंबई में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए आज से नाक के रास्ते इंकोवैक वैक्सीन दी जाएगी। मुंबई के प्रत्येक विभाग में एक टीकाकरण केंद्र के तहत २४ वैक्सीनेशन सेंटरों पर नाक से यह टीका दिया जाएगा। मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ६० साल के ऊपरवाले लोग इस वैक्सीन के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा वे कोविशील्ड अथवा कोवैक्सीन की दूसरी खुराक प्राप्त करने के छह महीने बाद इंकोवैक टीके की निवारक खुराक प्राप्त कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते कई दिनों से मुंबई और महाराष्ट्र समेत पूरे देश में कोविड तेजी से पांव पसार रहा है, जिसे कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई सारे कारगर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तरह मुंबई मनपा प्रशासन की तरफ से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए तमाम कोशिशें जारी हैं। ज्ञात हो कि मुंबई में १६ जनवरी, २०२१ से कोविड-१९ निवारक टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। शहर में शुरुआती दिनों में प्राथमिकता समूहों और फिर १ मई, २०२१ से १८ वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया है। इसके साथ ही १० जनवरी, २०२२ से कोविड टीके की निवारक खुराक यानी बूस्टर डोज दी जा रही है।
इंकोवैक वैक्सीन मुंबई में २४ स्थानों पर ऑन-स्पॉट पंजीकरण के माध्यम से दी जाएगी। मनपा के ट्विटर अकाउंट पर २४ विभागों के सभी टीकाकरण केंद्रों के नाम और पते प्रतिदिन प्रकाशित किए जाएंगे। दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से संबंधित पात्र मुंबईकरों से कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन खुराक लेने की अपील की जा रही है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin