महाराष्ट्र समेत देशभर में रहेगा असर, ४ मई तक देशभर में मूसलाधार बारिश!
- by admin
- Apr 29, 2023
मुंबई, महाराष्ट्र समेत पूरे देश में मौसम अठखेलियां खेल रहा है। गांवों और शहरों में आए दिन बेमौसम बारिश का कहर शुरू है, जो अगले पांच दिनों तक कायम रहनेवाला है। महाराष्ट्र और देश के विभिन्न हिस्सों में इस अवधि में बिजली और गरज के साथ बरसात होगी। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार से ४ मई तक देशभर में मूसलाधार बारिश होनेवाली है। सबसे ज्यादा बरसात उत्तर हिंदुस्थान में होने का अनुमान जताया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तापमान बढ़ा हुआ था। अधिकांश क्षेत्रों में पारा ४० के पार गया हुआ था।
अगले पांच दिनों तक उत्तर हिंदुस्थान में मूसलाधार बारिश का अनुमान है तो मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ और छत्तीसगढ़ में मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं। बरसात होने के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में ओले भी गिरने का अनुमान है। दक्षिण हिंदुस्थान की बात करें तो आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और केरल में अगले पांच दिनों में जोरदार बरसात होने का अनुमान है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin