विधायकों के लिए नॉलेज और इंसाइट्स अनुभव के लिए विशाल मंच की संकल्पना
- by admin
- May 04, 2023
मुंबई, देश मे लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोक प्रतिनिधियों को अपने अधिकारों का ज्ञान और प्रशिक्षित होना जरूरी है। उनकी कार्यकुशलता और क्षमता ही उन्हें देश के भविष्य की मजबूत रीढ़ बनाती है।’ यह बातें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बुधवार को बीकेसी जिओ सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं।
उन्होंने नेशनल लेजिस्लेटर्स कॉन्प्रâेंस भारत (एनएलसी भारत) की ओर से देश के सभी विधायकों के लिए नॉलेज और इंसाइट्स अनुभव के लिए विशाल मंच की संकल्पना को बताते हुए कहा कि आगामी १७ से १९ जून को एनएलसी भारत की ओर से यहां बड़ा सम्मेलन किया जाएगा, जो निष्पक्ष और तठस्थ सम्मेलन होगा। इसका उद्देश्य भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विधायकों की क्षमता और कार्य कुशलता को मजबूत करना है। इसके अलावा एनएलसी भारत का उद्देश्य सभी विधायकों को सह शिक्षण और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे अंतर्राज्यीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि एनएलसी भारत की तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान समानांतर पैनल चर्चाओं में लगभग दस विषयों पर व्यापक चर्चा होगी। आर्थिक विकास के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करना, विधायकों द्वारा उत्कृष्ट अभ्यास से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसनीय प्रदर्शन करना, अधिकारियों और विधायकों को एकजुट होकर सामाजिक हित के लिए बेहतर विकल्प ढूंढ़ना आदि विषयों पर चर्चा होगी। प्रत्येक सत्र में ४० से अधिक विधायक शामिल होने वाले हैं। इस सम्मेलन में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के अलावा डॉ. मीरा कुमार, डॉ. मनोहर जोशी और शिवराज पटील आदि लोग उपस्थित रहेंगे। तमाम विधायक आगामी सम्मेलन में विचार-विमर्श करने के लिए उपस्थित होंगे।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin