११ इलेक्ट्रिक बसों के इंतजार में ठाणे एसटी परिमंडल
- by admin
- May 05, 2023
ठाणे, एसटी महामंडल ने ठाणे परिमंडल में १२ इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक १२ में से केवल एक ही बस को शामिल किया गया है जबकि यात्री अभी तक शेष ११ इलेक्ट्रिक बसों के इंतजार में हैं। जिससे यात्रियों में नाराजगी का माहौल है। यात्रियों का कहना है कि एसटी की पुरानी बसों में यात्रा के दौरान अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें उम्मीद थी कि नई इलेक्ट्रिक बसों के आ जाने से उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी।
बता दें कि अब तकनीकी रूप से एडवांस शानदार चकाचक वाहनों का जमाना आ गया है। सरकारी ट्रासंपोर्ट में अत्याधुनिक वाहनों को शामिल किया जा रहा है ताकि यात्रियों को परेशानियों से राहत मिल सके। फिलहाल चल रहीं एसटी महामंडल की बसों को देखें तो इसमें सफर के दौरान यात्रियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते एसटी महामंडल ने अपनी बस सेवा को और भी बेहतर बनाने के लिए अपने बड़े में १२ इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का निर्णय लिया था। इन १२ बसों में से केवल एक बस को एसटी के बेड़े में शामिल किया गया है जबकि शेष ११ बसों को विभिन्न चरण में एसटी के बेड़े में शामिल किया जाएगा, ऐसी जानकारी एसटी महामंडल अधिकारियों ने दी है।
वर्तमान में केवल एक इलेक्ट्रिक बस शुरू की गई है जो कि पुणे रूट पर चलाई जा रही है। शेष बसों के शामिल होते ही स्वारगेट, पुणे, बोरीवली आदि मार्ग पर चलाई जाएंगीr।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin