नालों में रोजाना फेके जाने वाले कचरे बड़ी समस्या, जालियां लगाने की तैयारी
- by admin
- May 07, 2023
मुंबई। मनपा अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासु ने मुंबई के पूर्व उपनगर और शहर भाग के नालों का जायजा लिया। मनपा अतिरिक्त आयुक्त ने कहा नालों में रोजाना फेके जाने वाले कचरे बड़ी समस्या है।नालों में कचरा न फेका जाए इसको लेकर छोटे नालों में जाली लगाने और बड़े नालों को ऊपर से कवर लगाने का विचार मनपा प्रशासन कर रहा है। मनपा अतिरिक्त आयुक्त ने इसको लेकर मनपा कचरा विभाग के अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक करने का आदेश दिया।
बता दे कि मानसून के समय शहर में पानी भरे इस समस्या से निपटने के लिए मनपा नालों की सफाई कर रही है।नालों की सफाई करने के बावजूद नालों में रोजाना फेके जाने वाले थर्मोकोल, प्लास्टिक बैग, फर्नीचर, रबर, रैपर आदि मनपा के लिए समस्या बन गई है। मनपा अतिरिक्त आयुक्त ने इस समस्या से निपटने के लिए घनकचरा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नालो में कचरा न फेका जाए इसको लेकर उपाय योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। कचरे को नालों में जाने से रोकने के उपाय करने के लिए आवश्यक रूप से निविदा प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। मनपा अतिरिक्त आयुक्त के साथ इस दौरान उपायुक्त (इन्फ्रास्ट्रक्चर) उल्हास महाले, मुख्य अभियंता (प्रभारी) (स्टॉर्म ड्रेन) प्रकाश सावरडेकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मनपा अतिरिक्त आयुक्त ने इन नालो का लिया जायजा
मुम्बई के शहरी इलाके धारावी नालों का जायजा लेने के बाद मनपा अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासु पूर्व उपनगरों में ए टी आय नाला, व्ही एन पुरव मार्ग (चेंबूर), महुल नाला, वसंतदादा पाटिल कॉलेज (प्रियदर्शिनी), रफी नगर नाला (गोवंडी), पीएमजीपी नाला, घाटकोपर मानखुर्द जंक्शन रोड, मानखुर्द नाला, लक्ष्मीबाग नाला, पूर्व एक्सप्रेस हाइवे (घाटकोपर), जॉली बोर्ड नाला, 90 फीट रोड (कांजुरमार्ग), बाउंड्री नाला (मुलुंड) आदि नालों का जायजा लिया ।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin