कोरोना के १० हजार ११२ नए मामले
- by admin
- May 08, 2023
मुंबई, देश में पिछले २४ घंटे में ३,७२० नए कोरोना मरीज मिले। इनमें से १,९७४ केस सिर्फ ५ राज्यों में हैं। ये कुल आंकड़ों का ५३ प्रतिशत से ज्यादा है। इनमें केरल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, २२ अप्रैल को कोरोना के १० हजार ११२ नए मामले मिले थे, जबकि २९ लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद से लगातार लगभग १० हजार केस मिल रहे हैं। २५ अप्रैल को ९ हजार ६२९ केस दर्ज किए गए थे और २९ लोगों की मौतें हुई थीं, वहीं २६ अप्रैल को भी ९ हजार ३५५ केस सामने आए थे। २७ अप्रैल को ७ हजार ५३३ नए केस मिले थे। ४४ लोगों को मौतें हुई थीं। २८ अप्रैल को ७ हजार १७१ केस मिले थे और ४० लोगों की मौत हुई थी। २९ अप्रैल को ५ हजार ८७४ नए केस सामने आए और २५ लोगों की मौत हुई, वहीं ३० अप्रैल को ४ हजार २८२ नए संक्रमित मिले थे और १४ लोगों की मौत हुई थी। दूसरे हफ्ते के ०१ मई को ३ हजार ३२५ नए केस मिले थे, १७ लोगों की मौत हुई थी।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin