मुख्यमंत्री के हाथो शनिवार को 27 हजार महिलाओं को दी जाएगी शिलाई मशीन, घरघंटी और मसाला पिसने की मशीन
- by admin
- May 12, 2023
मुंबई। मनपा के जेंडर बजट से मुंबई की 27 हजार महिलाओं को उनके खुद के पैर खड़े होने के लिए शिलाई मशीन और मसाला पीसने की मशीन सहित गेहूं पीसने की घर घंटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथो शनिवार को सोमैया मैदान में महिलाओं को सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। बता दे कि मनपा प्रशासन के नियोजन विभाग द्वारा गरीब महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।मनपा के 24 वार्ड की गरीब महिलाओं को उन्हे स्वयं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिलाई मशीन, मसाला पीसने की मशीन और घर घंटी उपलब्ध कराई जाती है। मनपा ने गरीब महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 44 करोड़ रुपया खर्च कर 12 हजार 632 शिलाई मशीन, 12 हजार 482 घरघंटी, और 1917 मसाला मशीन दी जाएगी। गरीब महिलाओं को उनके पैर पर खड़े होने और रोजगार करने के लिए के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महिलाए रोजगार कर सके इस तरह का निर्णय लिया।महिलाओं को रोजगार करने के लिए शिलाई मशीन, मसाला पीसने की मशीन , और गेहूं पीसने की मशीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया जिससे महिलाए अपने घर में बैठकर रोजगार कर सके और अपने पैर पड़ खड़ी हो सके। मनपा सहायक आयुक्त प्रशांत गायकवाड ने जानकारी दी कि जेंडर बजट के द्वारा महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मशीनें उपलब्ध कराई जा रही है। इन मशीनों की खरीदारी के लिए 44 करोड़ रुपए खर्च किए गए है ।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin