हाईवे पर अनियंत्रित रिक्शा नाले में गिरा, दो महिलाओं और एक मासूम बच्चे सहित तीन की मौत , चार घायल
- by admin
- Jun 02, 2023
टिटवाला, टिटवाला में रहनेवाले रिक्शाचालक राकेश चौहान उर्फ टोनी (३४) बुधवार ३१ मई को अपनी पत्नी, साली और चार बच्चों के साथ मुंबई स्थित जुहू चौपाटी घूमने गए थे। दिनभर घूमने के बाद एक ही ऑटोरिक्शा में सवार सातों लोग मुंबई-नासिक हाईवे द्वारा टिटवाला वापस जा रहे थे। रात को ११:३० बजे के आस-पास सड़क पर अंधेरा होने के कारण तेजगति से चल रहा ऑटोरिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में निर्माणाधीन नाले में जा गिरा। नाले में पानी भरा होने के कारण ऑटोरिक्शा पानी में डूबने लगा। रिक्शाचालक की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने रस्सी के सहारे नाले में डूब रहे सभी सदस्यों को एक-एक कर नाले से बाहर निकाला, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए भिवंडी के इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद रिक्शाचालक की पत्नी, उसकी साली और छोटी बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चार का इलाज चल रहा है। कोन गांव पुलिस ने इस घटना के बाद रिक्शाचालक राकेश चौहान पर दुर्घटना की जिम्मेदारी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin