वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक पारसमल दुगड़ विमला देवी दुगड़ द्धारा लिखित एवं संकलित पुस्तक का लोकार्पण
- by admin
- Jun 03, 2023
सूरत, प्रेक्षाध्यान योग साधना केंद्र कांदिवली के 25 वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक पारसमल दूगड़ के अथक प्रयत्नों से जन जन के लिए उपयोगी, हर बीमारी का इलाज और लोगो के स्वास्थ्य को व्यवस्थित करने वाली पुस्तक का लोकार्पण 4 मई 2023 को सूरत के महावीर कॉलेज में आचार्य श्री महाश्रमण के कर कमलों द्वारा हुआ।
गुरुकृपा जहां है, बड़ी सफलता वहां है। युगप्रधान महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के करकमलों द्वारा प्रेक्षा-योग रश्मियां (स्वास्थ्य का अद्भूत खजाना) वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक पारसमल दुगड़ विमला देवी दुगड़ द्धारा लिखित एवं संकलित पुस्तक का लोकार्पण दिनांक 4-5-23 महावीर कालेज सुरत में हुआ। इस पुस्तक में अष्टांग योग, प्रेक्षाध्यान, आसन,प्राणायाम ,शरीर विज्ञान हमारा किचन हमारी लेब की सुन्दर जानकारी दी गयी है। यह पुस्तक जन-जन के लिए बहुत उपयोगी है। यह पुस्तक बहुत ही सुंदर ढंग से एकदम व्यवस्थित साज सज्जा के साथ बनायी गयी हैं। इस पुस्तक को पढ़कर व्यक्ति न केवल स्वस्थ रह सकता है बल्कि स्वयं का आध्यात्मिक और सामाजिक विकास भी कर सकता है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin