कनाडा का वर्क परमिट दिलवाने के नाम पर 36.92 लाख ठगे
- by admin
- Jun 04, 2023
मुंबई, कनाडा में वर्क परमिट दिलाने का झांसा देकर करीब 36.92 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी महिला को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी महिला की पहचान सुरजीत सिंह बंगा निवासी सयान कोलिवारा मुंबई उम्र 64 वर्ष के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार बलजीत सिंह निवासी गांव धमाला ने बताया कि उसने भूपिन्द्र सिंह (सैन्डी) निवासी विकासपुरी नई दिल्ली, सुरजीत कौर बंगा निवासी मुंबई को अपनी पत्नी हरजीत कौर, असलम खान, सबिना खान पत्नी असलम खान और उनके दो बेटों को कनाडा का वर्क परमिट लगवाने का काम 2018 में दिया था। इसके लिए उसने सभी के वर्क परमिट के लिए पचास लाख रुपये फीस तय की।
वह करीब पांच साल में आरोपियों को 36.92 लाख रुपये दे चुका है। इसके बाद भी अभी तक काम नहीं हुआ है। बार-बार पूछने पर उन्हें फिंगर प्रिंट के लिए दिल्ली बुलाया लेकिन आरोपी खुद मौके पर नहीं पहुंचे। इसके बाद सभी ने अपने फोन भी बंद कर दिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर मुंबई निवासी महिला को गिरफ्तार किया।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin