भारत के लोग भाजपा की नफरत भरी विचारधारा को हराएंगे - राहुल गांधी
- by admin
- Jun 05, 2023
राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे पर लगातार केंद्र की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। न्यूयॉर्क में दिए अपने ताजा बयान में राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को धूल चटाई है, उसी तरह तेलंगाना और अन्य राज्यों में भी कांग्रेस, भाजपा को हराएगी। उन्होंने दावा किया है कि न सिर्फ कांग्रेस पार्टी बल्कि भारत के लोग भाजपा की नफरत भरी विचारधारा को हराएंगे।
वॉशिंगटन और सैन प्रâांसिस्को के बाद राहुल गांधी न्यूयॉर्क पहुंचे। जहां शनिवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस-यूएसए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि हमने कर्नाटक में यह करके दिखाया है कि हम भाजपा को हरा सकते हैं। हमने न सिर्फ भाजपा को हराया बल्कि उसे धूल में मिला दिया। राहुल गांधी ने कहा, ‘कर्नाटक चुनाव में भाजपा ने सारे उपाय किए। उनके पास मीडिया था, हमारे मुकाबले १० गुना ज्यादा पैसे थे, एजेंसियां थी लेकिन उसके बावजूद भी हमने उन्हें हरा दिया। मैं बताना चाहता हूं कि अब तेलंगाना के चुनाव में भी हम उन्हें धूल में मिला देंगे।’
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin