मानखुर्द पुलिस ने डकैती से पहले दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, नवी मुंबई में कई मामले हैं दर्ज
- by admin
- Jul 11, 2023
मुंबई : मानखुर्द पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने नवी मुंबई के दो हिस्ट्रीशीटर लुटेरों को डकैती से पहले ही धर दबोच लिया है। दोनों की पहचान पनवेल निवासी ओम प्रकाश किसन चौहान उर्फ बुड्ढा और वाशी के रहने वाले अली हुसैन घोंघे के रूप में की है। पुलिस की जांच में सामने आया कि बुड्ढा के खिलाफ नवी मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है, जबकि अली के खिलाफ सिर्फ एपीएमसी मार्केट पुलिस स्टेशन एक मुकदमा दर्ज है। इनके पास से पुलिस ने डकैती के इस्तेमाल में आने वाली सामग्री बरामद की है।
मानखुर्द पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली ने बताया कि सहायक पुलिस निरीक्षक (डिटेक्शन) गणेश वाघ अपनी टीम कॉन्स्टेबल संदीप पाटिल, आव्हाड, नोले, भोर और सणस के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे और इन्होंने ही दोनों डकैतों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान देर रात उन्हें दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, जब पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ करने की कोशिश की तो दोनों पुलिस को देख के भागने लगे, करीब 2 किमी तक दोनों को दौड़ाकर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में इन्हें पकड़ा और उसकी तलाशी लेने पर लूट की वारदात में उपयोग होने वाले हथियार मिले है। पुलिस इस बार की तहकीकात कर रही है कि यह नवी मुंबई से मानखुर्द इलाके किस घर में चोरी या डकैती के मकसद से आए थे, इनका यहां कौन साथी है?
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin