बंदूक, कार, जिंदा कारतूस और एक्टिवा के साथ मेरठ का लुटेरा मुम्बई में हुआ गिरफ्तार
- by admin
- Jul 27, 2023
मुंबई, कांदिवली पुलिस ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहने वाले नामी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपी का नाम फरान हनीफ कुरेशी है, जिसकी उम्र 28 वर्ष हैं, और यह उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला हैं,
कांदिवली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी मेरठ से मुंबई एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आया था, लेकिन उसके पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई और लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, दो कार और एक एक्टिवा के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद किया गया दोनों कार और एक एक्टिवा चोरी का है, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि दोनों कार दिल्ली से चुराया है,
दोनों कार पर मुम्बई के दूसरे गाड़ी का डुप्लीकेट नंबर प्लेट लगाकर लूट के लिए रेकी करता था, आरोपी ने यह भी बताया की लूट का अंजाम देने के लिए कार का इस्तेमाल करता था, ताकि उस पर कोई शक ना करें।
पुलिस की जांच में पता चला हैं की 2020 में समता नगर पुलिस ठाणे के हद में आरोपी ने एक ज्वेलरी शॉप में फायरिंग कर लूट को अंजाम दिया था,
डेढ़ साल तक मुंबई के जेल में बंद रहने के बाद आरोपी पहले मेरठ गया, और वहा से देशी कट्टा खरीदा, फिर दिल्ली गया और वहा कार चोरी किया, फिर एक बड़े टारगेट को अंजाम देने के लिए मुम्बई आया था, लेकिन उसके पहले ही कांदिवली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin