डबल मर्डर से सनसनी, मानसिक रूप से बीमार शख्स ने कुदाल से की दो लोगों की हत्या
- by admin
- Mar 01, 2024
पालघर, जिले के बोइसर इलाके के कूदन गांव में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मानसिक रूप से परेशान एक शख्स ने दो लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि घटना के बाद लोगों ने जब शोर मचाया तो आरोपी भाग गया. वहीं अब आरोपी को पुलिस ने पास के वन क्षेत्र में एक मिट्टी के तालाब से गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, पालघर जिले के कूदन गांव में पिछले दो चार दिन से एक अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक मानसिक रोगी लगा रहा था. इसलिए ऐसे में किसी ने उसे तवज्जो नहीं दी, लेकिन गुरुवार की युवक ने अचानक एक बुजुर्ग व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला करके उसकी निर्मम हत्या कर दी और उसकी लाश के पास ही बैठा रहा.
इसी बीच मृतक का भाई उसे खोजते हुए वहां पहुंचा तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से उसके ऊपर भी एक के बाद एक कई वार किए और उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी ने एक अन्य व्यक्ति के घर के बाहर भी दरवाजे पर कुल्हाड़ी से हमला किया था. इस बीच मौके पर पुलिस भी पहुंची, जिसके बाद 150 के करीब अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया.
सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ तो युवक दलदल में छिपा बैठा था, जिसे पुलिस ने जबरन खींच कर बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक तौर पर विकृति है या नहीं इसके लिए उसका मेडिकल कराया जाएगा.
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin